ETV Bharat / state

पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज - pawan singh bhojpuri song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का हाल ही में रिलीज एक वीडियो धमाल मचा रहा है. इस गाने को महज अब तक करोड़ों व्यूज मिले मिले है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 5:58 PM IST

पटना: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह हर त्यौहार पर नया गाना लेकर आते हैं. होली आने में थोड़ा ही समय बचा है और पवन सिंह ने इस बार भी अपने नए होली सॉन्ग से धमाल मचा दिया है. पवन सिंह के इस गाने का नाम लहंगवा लस लस करता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral

इस गाने को पवन सिंह और नीलम गिरि पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में दोनों रंग के साथ होली खेलते और डांस करते नजर आ रहे हैं.

पवन सिंह का गाना हो रहा वायरल
पवन सिंह का गाना हो रहा वायरल

पवन सिंह के इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसका संगीत दिया है. इस गाने को सलीम सुलेमान ने बनाया है. वीडियो को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

पटना: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह हर त्यौहार पर नया गाना लेकर आते हैं. होली आने में थोड़ा ही समय बचा है और पवन सिंह ने इस बार भी अपने नए होली सॉन्ग से धमाल मचा दिया है. पवन सिंह के इस गाने का नाम लहंगवा लस लस करता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral

इस गाने को पवन सिंह और नीलम गिरि पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में दोनों रंग के साथ होली खेलते और डांस करते नजर आ रहे हैं.

पवन सिंह का गाना हो रहा वायरल
पवन सिंह का गाना हो रहा वायरल

पवन सिंह के इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसका संगीत दिया है. इस गाने को सलीम सुलेमान ने बनाया है. वीडियो को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.