ETV Bharat / state

Pawan Singh Birthday : डिंपल को कंधे पर उठाकर बोले पवन सिंह- 'पांचे के नाचे अइहा' - पवन सिंह का जन्मदिन

Bhojpuri News भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Actor Pawan Singh) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा जिले में हुआ था. भोजपुर की धरती से निकले इस युवा कलाकार का डंका आज विदेशों में भी बजता है, इनके फैन सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी बसते हैं. पवन ने अपने बर्थडे के मौके पर (Pawan Singh Birthday special song) धमाकेदार एंट्री की है. पढ़ें पूरी खबर

पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह
पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:12 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. भोजपुरी के तमाम एक्टर्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर उनका एक सॉन्ग 'पांचे के नाचे अइहा' (Panche Ke Nache Aiha) रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह की एंट्री धमाकेदार हुई है, गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह अपनी को एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Bhojpuri Song Dimple Singh) को कंधे पर उठाए हुए, ये सीन ही गाने के वीडियो में जान डाल रहा है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : जब पवन सिंह ने स्टेज पर गाया, 'ले ल पोदिना'.. तो भीड़ हुई बेकाबू

पवन सिंह ने लिखा- 'धमाका लेकर आ रहा हूं' : पवन सिंह के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि इस बार पवन सिंह अपना जन्मदिन लखनऊ शहर में मनाने जा रहे है, जहां वो अपनी आने वाली फिल्म 'हर हर गंगे' की शूटिंग कर रहे है. पवन सिंह ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा- "मिला है हमेशा आप सभी का प्यार, और मेरी कोशिश रही है कि मैं आप सभी भोजपुरिया परिवार का दिल जीत पाऊं, आप का पवन सिंह आप की मोहब्बत से अपने जन्म दिन पर एक और धमाका ले कर आ रहा है. आप का मोहब्बत बना रहे.''

पवन सिंह ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा : 'पांचे के नाचे अइहा' गाने में दोनों कलाकार के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, वीडियो में पवन सिंह काले कलर के कुर्ते और डिंपल रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. पावरस्टार पवन सिंह के बर्थडे पर रिलीज किया गया ये गाने इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. पिछले साल भी 2022 में पवन के जन्मदिन पर "पांच के आ जइहा" रिलीज किया गया था और इस साल भी उनके जन्म दिन पर ‘पांचे के नाचे अइहा’ जारी किया गया है, दर्शकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था.

अब तक मिले 3 लाख से ज्यादा व्यूजः मिल इस वीडियो को कुछ ही देर में तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और एक लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स आशुतोष आशु के हैं. म्यूजिक डॉयरेक्टर प्रियांशु सिंह है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. कोरियोग्राफी गुलाम सिंह की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. भोजपुरी के तमाम एक्टर्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर उनका एक सॉन्ग 'पांचे के नाचे अइहा' (Panche Ke Nache Aiha) रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह की एंट्री धमाकेदार हुई है, गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह अपनी को एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Bhojpuri Song Dimple Singh) को कंधे पर उठाए हुए, ये सीन ही गाने के वीडियो में जान डाल रहा है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : जब पवन सिंह ने स्टेज पर गाया, 'ले ल पोदिना'.. तो भीड़ हुई बेकाबू

पवन सिंह ने लिखा- 'धमाका लेकर आ रहा हूं' : पवन सिंह के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि इस बार पवन सिंह अपना जन्मदिन लखनऊ शहर में मनाने जा रहे है, जहां वो अपनी आने वाली फिल्म 'हर हर गंगे' की शूटिंग कर रहे है. पवन सिंह ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा- "मिला है हमेशा आप सभी का प्यार, और मेरी कोशिश रही है कि मैं आप सभी भोजपुरिया परिवार का दिल जीत पाऊं, आप का पवन सिंह आप की मोहब्बत से अपने जन्म दिन पर एक और धमाका ले कर आ रहा है. आप का मोहब्बत बना रहे.''

पवन सिंह ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा : 'पांचे के नाचे अइहा' गाने में दोनों कलाकार के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, वीडियो में पवन सिंह काले कलर के कुर्ते और डिंपल रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. पावरस्टार पवन सिंह के बर्थडे पर रिलीज किया गया ये गाने इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. पिछले साल भी 2022 में पवन के जन्मदिन पर "पांच के आ जइहा" रिलीज किया गया था और इस साल भी उनके जन्म दिन पर ‘पांचे के नाचे अइहा’ जारी किया गया है, दर्शकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था.

अब तक मिले 3 लाख से ज्यादा व्यूजः मिल इस वीडियो को कुछ ही देर में तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और एक लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स आशुतोष आशु के हैं. म्यूजिक डॉयरेक्टर प्रियांशु सिंह है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. कोरियोग्राफी गुलाम सिंह की है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.