ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर - पवन सिंह का नया होली गाना

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का नया होली गाना (Pawan Singh New Holi Song) रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'फलाना बो फरार भईली'. इसे यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. होली पर फिल्माये गए इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बखूबी दिखाया गया है. देखें हॉट होली वीडियो..

Falana Bo Farar Bhaili Pawan Singh Bhojpuri Holi Song
Falana Bo Farar Bhaili Pawan Singh Bhojpuri Holi Song
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:48 PM IST

पटना: होली रंगों से सरोबार होने का त्योहार है. ऐसे में भोजपुरी के सिंगर, स्टार, सुपरस्टार नए-नए अंदाज में भोजपुरी के गाने दर्शकों के लिए परोस रहे हैं. दर्शक भी अब सिलसिलेवार इन गानों को देख रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के लिए होली के नए गाने लेकर आए हैं. इस होली सॉन्ग (Pawan Singh Bhojpuri Holi Song) ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. पवन सिंह के इस गाने का नाम 'फलाना बो फरार भईली' (Falana Bo Farar Bhaili) है. इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा (Pawan Sing Smriti sinha Holi) की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है.

यह भी पढ़ें - 'मुखिया जी के होली' में रंग चढ़ते ही बहक गईं भौजी.. कहने लगी- 'मिलत नइखे खेसारी जस पिचकारी'

भोजपुरी होली गाना 'फलाना बो फरार भईली' के वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. रोमांस और प्यार से भरपूर इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. पवन सिंह का होली सॉन्ग रिलीज होते ही काफी तेजी से लाइक्स और व्यूज की बरसात हो रही है. 'फलाना बो फरार भईली' के रिलीज होने के बाद से इस गाने ने फगुआ को और भी रंगीन कर दिया है. अब लग रहा है कि होली पर 'फलाना बो फरार भईली' चलने वाली है. ऐसा हम नहीं, गाने के व्यूज बता रहे हैं. अगर हम बात करें इस गाने के व्यूज की तो इस गाने को अब तक 2.2 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके है और व्यूज की गिनती जारी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

होली पर फिल्माये गए इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बखूबी दिखाया गया है. इसमें एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं और पावरस्टार से प्यार करती हैं. होली के मौके पर वो पति को छोड़कर अपने प्यार संग भाग जाती हैं, जो कि इस गाने में फिल्माया गया है. गाने में पवन सिंह और स्मृति अपने कैरेक्टर्स में डूबे दिखे रहे हैं. यही नहीं, अभिनय के साथ-साथ दोनों ने बेहद कमाल का डांस भी किया है. कुल मिलाकर इस गाने में भरपूर मसाला है. गाना देखने के बाद एक पल के लिये भी इसे रोकने का मन नहीं करेगा.

'फलाना बो फरार भईली' भोजपुरी होली गीत में पवन सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है. जबकि गाने का लिरिक्स धीरज बबुआन (Dhiraj Babuaan) ने और म्यूजिक संगीतकार प्रियांशू सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है. निर्देशन की बात करें तो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के इस गीत के वीडियो के डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी हैं. वहीं, इस गाने को कॉन्सेप्ट दीपक सिंह ने दिया है. वीडियो को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: जब ससुराल आए जीजा को घेर लिया सालियों ने.. करने लगी लुंगी से खींचतान

यह भी पढ़ें - होली में गर्दा करने जीजा को ससुराल बुला रही साली.. नीलम गिरी से ऐसे क्यों कतरा रहे अंकुश राजा?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: होली रंगों से सरोबार होने का त्योहार है. ऐसे में भोजपुरी के सिंगर, स्टार, सुपरस्टार नए-नए अंदाज में भोजपुरी के गाने दर्शकों के लिए परोस रहे हैं. दर्शक भी अब सिलसिलेवार इन गानों को देख रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के लिए होली के नए गाने लेकर आए हैं. इस होली सॉन्ग (Pawan Singh Bhojpuri Holi Song) ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. पवन सिंह के इस गाने का नाम 'फलाना बो फरार भईली' (Falana Bo Farar Bhaili) है. इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा (Pawan Sing Smriti sinha Holi) की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है.

यह भी पढ़ें - 'मुखिया जी के होली' में रंग चढ़ते ही बहक गईं भौजी.. कहने लगी- 'मिलत नइखे खेसारी जस पिचकारी'

भोजपुरी होली गाना 'फलाना बो फरार भईली' के वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. रोमांस और प्यार से भरपूर इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. पवन सिंह का होली सॉन्ग रिलीज होते ही काफी तेजी से लाइक्स और व्यूज की बरसात हो रही है. 'फलाना बो फरार भईली' के रिलीज होने के बाद से इस गाने ने फगुआ को और भी रंगीन कर दिया है. अब लग रहा है कि होली पर 'फलाना बो फरार भईली' चलने वाली है. ऐसा हम नहीं, गाने के व्यूज बता रहे हैं. अगर हम बात करें इस गाने के व्यूज की तो इस गाने को अब तक 2.2 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके है और व्यूज की गिनती जारी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

होली पर फिल्माये गए इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बखूबी दिखाया गया है. इसमें एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं और पावरस्टार से प्यार करती हैं. होली के मौके पर वो पति को छोड़कर अपने प्यार संग भाग जाती हैं, जो कि इस गाने में फिल्माया गया है. गाने में पवन सिंह और स्मृति अपने कैरेक्टर्स में डूबे दिखे रहे हैं. यही नहीं, अभिनय के साथ-साथ दोनों ने बेहद कमाल का डांस भी किया है. कुल मिलाकर इस गाने में भरपूर मसाला है. गाना देखने के बाद एक पल के लिये भी इसे रोकने का मन नहीं करेगा.

'फलाना बो फरार भईली' भोजपुरी होली गीत में पवन सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है. जबकि गाने का लिरिक्स धीरज बबुआन (Dhiraj Babuaan) ने और म्यूजिक संगीतकार प्रियांशू सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है. निर्देशन की बात करें तो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के इस गीत के वीडियो के डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी हैं. वहीं, इस गाने को कॉन्सेप्ट दीपक सिंह ने दिया है. वीडियो को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: जब ससुराल आए जीजा को घेर लिया सालियों ने.. करने लगी लुंगी से खींचतान

यह भी पढ़ें - होली में गर्दा करने जीजा को ससुराल बुला रही साली.. नीलम गिरी से ऐसे क्यों कतरा रहे अंकुश राजा?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.