पटना: कोरोना वायरस ने महामारी का रूप लेकर पूरी दुनिया को तबाह कर दिया है. इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. इस बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद करने में जुटा है. जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती गांव से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.
प्रतिदिन 300 से 400 मास्क हो रहे तैयार
गांव की महिलाओं ने कोरोना संकट से बचाव के लिए अनोखी पहल की है. यहां की महिलाएं अपने-अपने स्तर से कपड़ों का इंतजाम कर मास्क बनाने में जुटी हैं, ताकि गांव के लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके. यहां प्रतिदिन 300 से 400 मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
इलाके में हो रही चर्चा
गांव के युवा तैयार मास्क को घूम-घूमकर लोगों में बांटते हैं और इसके महत्व को समझाते हुए इसे लगाने की अपील करते हैं. अभियान में लगे लोगों ने बताया कि संकट के इस समय में हमें एक-दूसरे के साथ खड़ा होना है. हम मिलकर ही कोरोना महामारी को हरा सकते हैं. बता दें कि गांव की महिला और युवाओं की ये पहल इलाके में खूब चर्चा बटोर रही है.