ETV Bharat / state

शादी के 4 साल बाद फंदे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - woman murdered for dowry Dulhin Bazar

पटना जिले के दुल्हिन बाजार में शादी के चार साल बाद एक महिला का घर में फंदे से लटका शव मिला है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के कारण हत्या हुई है. ससुरालवालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फंदे से लटका मिला महिला का शव
फंदे से लटका मिला महिला का शव
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 1:40 PM IST

पटना : प्रदेश में दहेज हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार ने दहेज हत्या को लेकर सख्त कानून बना रखा है, इसके बावजूद दहेज हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (Dulhin Bazar police station area of ​​Patna district) का है, जहां नवीनगर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या (Married woman murdered for dowry) करने का मामला सामने आया है. महिला दुल्हिनबाजार क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी अनवर उर्फ गुड्डू अंसारी की पत्नी थी और उसका नाम परवाना परवीन था.

ये भी पढ़ें :- पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

दहेज को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और मृत महिला के मायके के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उसके शव को घर के कमरे में फंदे से लटका पाया और उसे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इधर मृत परवाना परवीन के मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या करने का मामला बताया है. परवाना परवीन की शादी वर्ष 2019 में अनवर उर्फ गुड्डू अंसारी से हुई थी. शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला के दो बच्चे हैं, एक दो साल का है जबकि दूसरा आठ महीने का है.

शादी के बाद से ही लगातार होती थी लड़ाई : उसका पति बाहर कमाता है. आसपास के लोगों का कहना है कि घर में शादी के बाद से ही लगातार लड़ाई होती थी जिससे परवाना परवीन परेशान रहती थी. उसके भाई साहजिद नौशाद ने बताया कि मेरी बहन से ससुराल वाले लगातार दहेज में और पैसे की डिमांड कर रहे थे.इसे लेकर आए दिन के उसके साथ मारपीट करते थे. इसी वजह से ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया, जिससे यह लगे कि उसने आत्महत्या की है.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : इस मामले को लेकर दुल्हिनबाजार के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नवीनगर गांव में एक महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर पहुंची जहां प्रथम दृष्टया महिला का शव फंदे से लटका पाया. पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे और कब हुई है. रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या हुई है या महिला ने आत्महत्या की है. महिला के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

पटना : प्रदेश में दहेज हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार ने दहेज हत्या को लेकर सख्त कानून बना रखा है, इसके बावजूद दहेज हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (Dulhin Bazar police station area of ​​Patna district) का है, जहां नवीनगर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या (Married woman murdered for dowry) करने का मामला सामने आया है. महिला दुल्हिनबाजार क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी अनवर उर्फ गुड्डू अंसारी की पत्नी थी और उसका नाम परवाना परवीन था.

ये भी पढ़ें :- पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

दहेज को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और मृत महिला के मायके के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उसके शव को घर के कमरे में फंदे से लटका पाया और उसे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इधर मृत परवाना परवीन के मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या करने का मामला बताया है. परवाना परवीन की शादी वर्ष 2019 में अनवर उर्फ गुड्डू अंसारी से हुई थी. शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला के दो बच्चे हैं, एक दो साल का है जबकि दूसरा आठ महीने का है.

शादी के बाद से ही लगातार होती थी लड़ाई : उसका पति बाहर कमाता है. आसपास के लोगों का कहना है कि घर में शादी के बाद से ही लगातार लड़ाई होती थी जिससे परवाना परवीन परेशान रहती थी. उसके भाई साहजिद नौशाद ने बताया कि मेरी बहन से ससुराल वाले लगातार दहेज में और पैसे की डिमांड कर रहे थे.इसे लेकर आए दिन के उसके साथ मारपीट करते थे. इसी वजह से ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया, जिससे यह लगे कि उसने आत्महत्या की है.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : इस मामले को लेकर दुल्हिनबाजार के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नवीनगर गांव में एक महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर पहुंची जहां प्रथम दृष्टया महिला का शव फंदे से लटका पाया. पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे और कब हुई है. रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या हुई है या महिला ने आत्महत्या की है. महिला के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.