ETV Bharat / state

नैक पीयर ने PU को दिए बी प्लस ग्रेड, शैक्षणिक माहौल के लिए की सराहना, शोध कार्य से असंतुष्ट - patna latest news

पटना विश्वविद्यालय को यूजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से मिलने वाले अनुदान का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय को 4 में 2.55 सीजीपीए मिले हैं. जबकि 3.1 से 3.50 सीजीपीए मिलने पर ए ग्रेड दिया जाता है.

पटना विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:01 PM IST

पटनाः पटना विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है. नैक की टीम ने पटना विश्वविद्यालय को बी प्लस ग्रेड दिया है. नैक पीयर के 7 सदस्यीय टीम जांच के लिए बीते 22 से 24 जुलाई को विश्वविद्यालय के दौरे पर थी. अब नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड अपलोड कर दिया है.

पूरी रिपोर्ट

विश्वविद्यालय को मिले 4 में 2.55 सीजीपीए
पटना विश्वविद्यालय को 4 में 2.55 सीजीपीए मिले हैं. जबकि 3.1 से 3.50 सीजीपीए मिलने पर ए ग्रेड दिया जाता है. बहरहाल, 100 साल के गौरवशाली इतिहास और विरासत होने के बाद भी पटना विश्वविद्यालय का पहली बार नैक मूल्यांकन किया गया. इसके अभाव में विश्वविद्यालय को यूजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से मिलने वाले अनुदान नहीं मिल रहे थे. अब हेरिटेज फंड के तहत 12 करोड़ की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

पटना
पटना विश्वविद्यालय का शताब्दी द्वार

शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक
गौरतलब है कि नैक रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय में शोध कार्य में बहुत कम अंक मिले हैं. जिस कारण पीयू ए ग्रेड से वंचित रह गया. हांलाकि नैक पीयर टीम ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के एकेडमिक माहौल की प्रशंसा की है. साथ ही ढांचागत सुविधाओं को बेहतर और विरासत वाला बताया है. कैंपस को साफ सफाई के लिए अच्छे अंक दिए गए हैं. लेकिन शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक मिले हैं.

पटनाः पटना विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है. नैक की टीम ने पटना विश्वविद्यालय को बी प्लस ग्रेड दिया है. नैक पीयर के 7 सदस्यीय टीम जांच के लिए बीते 22 से 24 जुलाई को विश्वविद्यालय के दौरे पर थी. अब नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड अपलोड कर दिया है.

पूरी रिपोर्ट

विश्वविद्यालय को मिले 4 में 2.55 सीजीपीए
पटना विश्वविद्यालय को 4 में 2.55 सीजीपीए मिले हैं. जबकि 3.1 से 3.50 सीजीपीए मिलने पर ए ग्रेड दिया जाता है. बहरहाल, 100 साल के गौरवशाली इतिहास और विरासत होने के बाद भी पटना विश्वविद्यालय का पहली बार नैक मूल्यांकन किया गया. इसके अभाव में विश्वविद्यालय को यूजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से मिलने वाले अनुदान नहीं मिल रहे थे. अब हेरिटेज फंड के तहत 12 करोड़ की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

पटना
पटना विश्वविद्यालय का शताब्दी द्वार

शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक
गौरतलब है कि नैक रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय में शोध कार्य में बहुत कम अंक मिले हैं. जिस कारण पीयू ए ग्रेड से वंचित रह गया. हांलाकि नैक पीयर टीम ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के एकेडमिक माहौल की प्रशंसा की है. साथ ही ढांचागत सुविधाओं को बेहतर और विरासत वाला बताया है. कैंपस को साफ सफाई के लिए अच्छे अंक दिए गए हैं. लेकिन शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक मिले हैं.

Intro:पटना विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन रिपोर्ट कार्ड हुआ जारी, नैक पियर टीम ने पटना विश्वविद्यालय को दिया बी प्लस ग्रेड...
नहीं मिला ए ग्रेड ,पीयू को बी प्लस ग्रेड पर करना पडेगा संतोष,
100 साल का गौरवशाली इतिहास और विरासत भी ना आया काम


Body:पटना विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है, नैक की टीम ने पटना विश्वविद्यालय को बी प्लस की ग्रेड दिया है,
नैक पियर टीम के 7 सदस्य टीम ने बीते 22 से 24 जुलाई तक विश्वविद्यालय का दौरा कर जांच की थी, जिसके बाद नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड अपलोड कर दिया है, पटना विश्वविद्यालय को 4 सीजीपीए में 2.55 अंक मिले हैं, 4 में से 3.1 से 3.50 अंक पर ए ग्रेड दिया जाता है, 0.05 अंक कम रहने के कारण पीयू को बी प्लस ग्रेड से ही संतोष करना पड़ेगा,
बहरहाल100 साल के गौरवशाली इतिहास और विरासत होने के बाद भी पटना विश्वविद्यालय को पहली बार ने मूल्यांकन मिला है, मूल्यांकन के अभाव में विश्वविद्यालय को यूजीसी तथा अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अनुदान से वंचित होना पड़ रहा था, अनुदान की राशि प्राप्त होगी विशेषकर हेरिटेज फंड से 12 करोड़ की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है,गौरतलब है कि नैक रिपोर्ट के अनुसार छात्रो के उन्यन और शोध कार्य में काफी कम अंक मिले हैं, जिस कारण पीयू ए ग्रेड से वंचित हो गया, सभी मानक के लिए 4 सिजिपीए निर्धारित हैं, गुणवत्तापूर्ण पढाई और छात्रों के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का प्रदर्शन, स्पीच एंड वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज में काफी बेहतर रहा है।


Conclusion:नैक पीयर टीम ने अपनी रिपोर्ट मैं विश्वविद्यालय के एकेडमिक माहौल की प्रशंसा की हैं, साथ ही ढांचागत सुविधाओं को बेहतर और विरासत को बताया है, कैंपस को साफ सफाई के लिए अच्छे अंक दिए हैं, मगर शोध एवं छात्रों के उन्नयन में कम अंक दिए हैं, वहीं विश्वविद्यालय को यह भी कहा है कि यदि दिए गए अंक से संतुष्ट नहीं है,तो एक माह के अंदर वह दुबारा अपील कर सकते हैं,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.