पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में फायरिंग (firing in patna university student union election) से हड़कंप मच गया है. वोटिंग के दौरान ही कई राउंड फायरिंग की खबर है. अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई. छात्र संघ चुनाव में अंतिम समय पर मारपीट की जानकारी मिल रही है. पटना कॉलेज के पास गोलीबारी का मामला भी सामने आया. दो छात्र गुटों के बीच में झड़प के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ेंः पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
पटना काॅलेज गेट के बाहर फायरिंगः पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मतदान के दौरान पटना काॅलेज गेट के बाहर अशोक राजपथ पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद वहां अफरातफरी मच गई. टाउन डीएसपी ने भी पटना काॅलेज गेट के बाहर फायरिंग की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों ने अशोक राजपथ पर फायरिंग की है. पटना काॅलेज गेट के अंदर फायरिंग नहीं हुई है.
पुलिस बल ने स्थिति पर पाया काबूः डीएसपी ने बताया कि 1:45 बजे के करीब पटना कॉलेज के बाहर अशोक राजपथ पर असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग की है. कॉलेज कैंपस में किसी प्रकार की कोई फायरिंग नहीं हुई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए अशोक राजपथ पर असामाजिक तत्वों ने कुछ राउंड हवाई फायरिंग की थी. मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है और स्थिति को अपने नियंत्रण में कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. इस बीच, जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद को पटना कॉलेज में हुई गोलीबारी में गोली लगी है. गौतम आनंद का आरोप है कि सरकार के संरक्षण में असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की है. जिसमें छात्र जदयू का सहयोग रहा है. उनके हाथ में गोली लगी है.
"पुलिस उम्मीदवारों से बिरयानी और रसगुल्ला ले रही है. दो महिला पुलिसकर्मी हैं जो रसगुल्ला लेकर जा रही है. पुलिस उम्मीदवारों से खाना-पीना लेकर उन्हें हेल्प कर रही है. पुलिस छात्र जेडीयू के उम्मीदवार को मदद पहुंचा रही है"- दीपांकर प्रकाश, छात्र नेता, जाप
पटना विमेंस काॅलेज में पुलिसकर्मी पर रसगुल्ला और बिरयानी लेने का आरोपः पटना विमेंस काॅलेज स्थित मतदान केंद्र पर छात्रों ने मतदान की निष्पक्षता को लेकर जमकर बवाल काटा. छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर कुछ उम्मीदवारों को मदद करने का आरोप लगाया. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी उम्मीदवारों से बिरयानी और रसगुल्ला ले रही है. दो महिला पुलिसकर्मी हैं जो रसगुल्ला लेकर जा रही है. पुलिस उम्मीदवारों से खाना-पीना लेकर उन्हें हेल्प कर रही है. इससे मतदान की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है. जाप के छात्रनेता दीपांकर प्रकाश ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी छात्र जेडीयू के उम्मीदवार को मदद पहुंचा रहे हैं.
"1:45 बजे के करीब पटना कॉलेज के बाहर अशोक राजपथ पर असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग की है. कॉलेज कैंपस में किसी प्रकार की कोई फायरिंग नहीं हुई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन असामाजिक तत्वों का कोई भरोसा नहीं और मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए अशोक राजपथ पर असामाजिक तत्वों ने कुछ राउंड हवाई फायरिंग की है. मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है और स्थिति को अपने नियंत्रण में कर ली है. मामले की जांच की जा रही है" - अशोक कुमार सिंह, डीएसपी, टाउन
PU छात्रसंघ चुनाव : मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी. चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाः मतदान को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जहां क्विक मोबाइल के जवानों को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है, वहीं सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो रहा है. काफी लंबी कतारें लगी हुई हैं. पटना विमेंस कॉलेज में सभी छात्राएं अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़ी हैं वहीं कई ऐसे छात्राएं हैं जो पहली बार वोटिंग कर रही हैं और उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.