ETV Bharat / state

पटनाः आयुक्त के निर्देश पर पाटलिपुत्र एवं बांकीपुर अंचल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

आयुक्त कुमार रवि ने नगर आयुक्त को बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन करते हुए चलाए जा रहे अवैध प्राईवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंडिंग हटाने तथा मेन रोड के अवैध दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्थायी अवैध संरचना को हटाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को उन सभी सड़कों, जहां से अतिक्रमण (Campaign to remove encroachment in Patna) हटाया जा रहा है उसकी चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:04 PM IST

पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त (Commissioner of Patna) कुमार रवि के निर्देश पर सोमवार को नौवें दिन भी अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान की आयुक्त लगातार समीक्षा कर रहे थे. पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल एवं बांकीपुर अंचल में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को पाटलिपुत्र अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कुर्जी हॉस्पीटल से दीघा 93 नम्बर गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 35 अवैध होर्डिंग, नौ किलोग्राम पॉलीथिन एवं 05 रैम्प तोड़कर मलवा को जब्त किया गया. इस दौरान 31 हजार पांच सौ रुपये दण्ड वसूली की गई है.

इसे भी पढ़ेंः पटना हाफ मैराथन में 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया निबंधन

फॉलो-अप टीम सक्रियः पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 5,05,600 रुपये दंड राशि वसूली गयी. बांकीपुर अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां मैकडॉवल गोलम्बर से नाला रोड तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झोपड़ी एवं बांस बल्ला हटाया गया. 22,000 रुपये दण्ड स्वरूप वसूली गई. आयुक्त रवि के निर्देश पर दो फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय है.

वाहन चेकिंग अभियानः आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आज विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात पुलिस द्वारा आज 185 वाहनों से 2,62,000 रुपये की राशि वसूली गई. दिनांक 14.11.2022 से 28.11.2022 तक यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा 4013 वाहनों से 55,37,000 रुपये की राशि वसूली गई. नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना नगर निगम में मजदूरों के नाम पर करोड़ों का घोटाला, आयुक्त बोले- जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई


मॉनिटरिंग सेल का गठनः आयुक्त रवि ने अधिकारियों को पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त कुमार रवि के निदेश पर डीएम डॉ. सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है.



आयुक्त ने दिए निर्देश: आयुक्त रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अभियान का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को हेलमेट चेकिंग एवं अवैध पार्किंग के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त रवि ने अनुमंडल पदाधिकारियों को व्यावसायिक स्थलों के नजदीक अवैध पार्किंग को चिह्नित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त (Commissioner of Patna) कुमार रवि के निर्देश पर सोमवार को नौवें दिन भी अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान की आयुक्त लगातार समीक्षा कर रहे थे. पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल एवं बांकीपुर अंचल में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को पाटलिपुत्र अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कुर्जी हॉस्पीटल से दीघा 93 नम्बर गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 35 अवैध होर्डिंग, नौ किलोग्राम पॉलीथिन एवं 05 रैम्प तोड़कर मलवा को जब्त किया गया. इस दौरान 31 हजार पांच सौ रुपये दण्ड वसूली की गई है.

इसे भी पढ़ेंः पटना हाफ मैराथन में 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया निबंधन

फॉलो-अप टीम सक्रियः पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 5,05,600 रुपये दंड राशि वसूली गयी. बांकीपुर अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां मैकडॉवल गोलम्बर से नाला रोड तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झोपड़ी एवं बांस बल्ला हटाया गया. 22,000 रुपये दण्ड स्वरूप वसूली गई. आयुक्त रवि के निर्देश पर दो फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय है.

वाहन चेकिंग अभियानः आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आज विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात पुलिस द्वारा आज 185 वाहनों से 2,62,000 रुपये की राशि वसूली गई. दिनांक 14.11.2022 से 28.11.2022 तक यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा 4013 वाहनों से 55,37,000 रुपये की राशि वसूली गई. नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना नगर निगम में मजदूरों के नाम पर करोड़ों का घोटाला, आयुक्त बोले- जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई


मॉनिटरिंग सेल का गठनः आयुक्त रवि ने अधिकारियों को पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त कुमार रवि के निदेश पर डीएम डॉ. सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है.



आयुक्त ने दिए निर्देश: आयुक्त रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अभियान का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को हेलमेट चेकिंग एवं अवैध पार्किंग के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त रवि ने अनुमंडल पदाधिकारियों को व्यावसायिक स्थलों के नजदीक अवैध पार्किंग को चिह्नित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.