ETV Bharat / state

'BJP संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक सफल, 15 अगस्त से चलेगा हर घर तिरंगा अभियान' - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार में आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor at every house campaign) चलेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने (BJP state president Sanjay Jaiswal) सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही. उन्होंने बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को बेहद सफल बताया और इसके लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 6:43 PM IST

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति के बैठक को सफल बनाने लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बाहर से जो प्रतिनिधि कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने बिहार आए थे, उन्होंने भी कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा. अब आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor at every house campaign) की शुरुआत हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से हमने अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें, जिससे कि बिहार के हर एक घर पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा दिखाई दे.

ये भी पढ़ें- जिस धनंजय सिंह को JDU ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव, क्राइम रिकॉर्ड देख आप रह जाएंगे दंग

कार्य समिति के सदस्यों ने 3 लाख से ज्यादा लोगों से की मुलाकात : संजय जयसवाल ने कहा कि कार्यसमिति वाले कार्यक्रम के दौरान 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो हजार से ज्यादा कार्यक्रम किए गए. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोगों से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्यों ने मुलाकात की है. इस दौरान लोगों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली है.


आसपास के लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने को कहें : संजय जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने कार्यक्रम करती रहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने आसपास के जितने भी लोग हैं उन्हें भी अपने घर पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहें. साथ ही वे भी अपने घर पर लगाएं. संजय जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सबसे छोटे बच्चे जो आपके घर में हैं, उनसे इस बार अपने घर पर तिरंगा लगवाइए, जिससे उन्हें पता चलेगा कि किस तरह से हमारा देश आजाद हुआ और आजादी की लड़ाई में किन-किन महापुरुषों ने भाग लिया है. अगर आप ऐसा करेंगे तो कहीं ना कहीं बच्चों में देशभक्ति की भावना जगेगी.

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति के बैठक को सफल बनाने लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बाहर से जो प्रतिनिधि कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने बिहार आए थे, उन्होंने भी कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा. अब आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor at every house campaign) की शुरुआत हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से हमने अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें, जिससे कि बिहार के हर एक घर पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा दिखाई दे.

ये भी पढ़ें- जिस धनंजय सिंह को JDU ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव, क्राइम रिकॉर्ड देख आप रह जाएंगे दंग

कार्य समिति के सदस्यों ने 3 लाख से ज्यादा लोगों से की मुलाकात : संजय जयसवाल ने कहा कि कार्यसमिति वाले कार्यक्रम के दौरान 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो हजार से ज्यादा कार्यक्रम किए गए. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोगों से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्यों ने मुलाकात की है. इस दौरान लोगों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली है.


आसपास के लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने को कहें : संजय जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने कार्यक्रम करती रहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने आसपास के जितने भी लोग हैं उन्हें भी अपने घर पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहें. साथ ही वे भी अपने घर पर लगाएं. संजय जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सबसे छोटे बच्चे जो आपके घर में हैं, उनसे इस बार अपने घर पर तिरंगा लगवाइए, जिससे उन्हें पता चलेगा कि किस तरह से हमारा देश आजाद हुआ और आजादी की लड़ाई में किन-किन महापुरुषों ने भाग लिया है. अगर आप ऐसा करेंगे तो कहीं ना कहीं बच्चों में देशभक्ति की भावना जगेगी.

Last Updated : Aug 1, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.