ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक नियम में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें - Patna News

12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच राजधानी में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसी के तहत डाकबंगला चौराह से कोतवाली तक दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक नियम में बदलाव
दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक नियम में बदलाव
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:03 PM IST

पटना : बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Bihar) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती (Deployment Of Police Forces) कर दी गई है. वहीं राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था (Patna traffic system in Durga Puja) सुचारु रूप से चले इसे लेकर कई महत्वपूर्ण रूटों में बड़ा बदलाव करता है. इस साल होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर भी ट्रैफिक विभाग में खासा बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के लेकर 34 जिलों में तैनात हुए अतिरिक्‍त फोर्स, रैफ के जवान संभालेंगे सुरक्षा व्‍यवस्‍था

यातायात रूटों में बदलाव की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में दुर्गा पूजा में अष्टमी से लेकर दसमी के बीच काफी भीड़ रहती है. जिसे लेकर हर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बदली जाती है . उन्होंने बताया कि 12 से 15 अक्टूबर तक मालवाहक और यात्री वाहनों का परिचालन शहरी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

पूजा के दौरान सड़कों पर लहरियाकट बाइकर्स और हुड़दंग करनेवालों पर नकेल कसने के आदेश भी काफी विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं, 12 से 15 अक्टूबर तक यात्री वाहन और मालवाहक वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते खगौल-दानापुर स्टेशन जायेंगे. इसके साथ ही दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन नेउरा की तरफ से जाएंगे.

देखें वीडियो

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि एसपी वर्मा रोड, कोतवाली थाने के पूरब टाइटन वाच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ और छज्जूबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसके साथ पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड होते जाएंगे और इसी मार्ग से आएंगे भी तो वही सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जाने के निर्देश ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी किए गए.

उन्होंने ने बताया कि अशोक राजपथ स्थित एनआईटी मोड़ तक छोटी गाड़ियों का परिचालन दोनों तरफ से होगा. गांधी चौक से गायघाट तक छोटी गाड़ियां केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगी. बेली रोड पर हड़ताली चौक से आने वाले वाहन आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयाटांड़ पुल या करबिगहिया होते जाएंगे. साथ साथ बेली रोड पर पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां वोल्टास मोड़ तक ही जाने की इजाजत दी गई है.

वहीं, दूसरी ओर पटना म्यूजियम के चारों तरफ के मार्ग और कोतवाली से पटना म्यूजियम तक वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वाहन का परिचालन अदालतगंज से आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. भट्टाचार्या रोड चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा. वहीं, डाकबंगला चौराहे से कोतवाली तक दोनों पलैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें - थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश

पटना : बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Bihar) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती (Deployment Of Police Forces) कर दी गई है. वहीं राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था (Patna traffic system in Durga Puja) सुचारु रूप से चले इसे लेकर कई महत्वपूर्ण रूटों में बड़ा बदलाव करता है. इस साल होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर भी ट्रैफिक विभाग में खासा बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के लेकर 34 जिलों में तैनात हुए अतिरिक्‍त फोर्स, रैफ के जवान संभालेंगे सुरक्षा व्‍यवस्‍था

यातायात रूटों में बदलाव की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में दुर्गा पूजा में अष्टमी से लेकर दसमी के बीच काफी भीड़ रहती है. जिसे लेकर हर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बदली जाती है . उन्होंने बताया कि 12 से 15 अक्टूबर तक मालवाहक और यात्री वाहनों का परिचालन शहरी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

पूजा के दौरान सड़कों पर लहरियाकट बाइकर्स और हुड़दंग करनेवालों पर नकेल कसने के आदेश भी काफी विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं, 12 से 15 अक्टूबर तक यात्री वाहन और मालवाहक वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते खगौल-दानापुर स्टेशन जायेंगे. इसके साथ ही दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन नेउरा की तरफ से जाएंगे.

देखें वीडियो

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि एसपी वर्मा रोड, कोतवाली थाने के पूरब टाइटन वाच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ और छज्जूबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसके साथ पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड होते जाएंगे और इसी मार्ग से आएंगे भी तो वही सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जाने के निर्देश ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी किए गए.

उन्होंने ने बताया कि अशोक राजपथ स्थित एनआईटी मोड़ तक छोटी गाड़ियों का परिचालन दोनों तरफ से होगा. गांधी चौक से गायघाट तक छोटी गाड़ियां केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगी. बेली रोड पर हड़ताली चौक से आने वाले वाहन आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयाटांड़ पुल या करबिगहिया होते जाएंगे. साथ साथ बेली रोड पर पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां वोल्टास मोड़ तक ही जाने की इजाजत दी गई है.

वहीं, दूसरी ओर पटना म्यूजियम के चारों तरफ के मार्ग और कोतवाली से पटना म्यूजियम तक वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वाहन का परिचालन अदालतगंज से आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. भट्टाचार्या रोड चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा. वहीं, डाकबंगला चौराहे से कोतवाली तक दोनों पलैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें - थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.