पटना: रामनवमी 2022 (Ram Navami 2022) को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में व्यापक बदलाव किया गया है. 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक नई व्यवस्था बनाई गई है. इसमें डाक बंगला और आर ब्लॉक के साथ अन्य मार्गों पर व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. जो नई व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस एवं मरीज, शव वाहनों व अन्य आकस्मिक सेवा को छोड़ कोई भी गाड़ी प्रतिबंधित मार्ग से नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें: चैती छठ और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
महावीर मंदिर जाने के लिए व्यवस्था: पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी व्यवस्था बनाई है. इसके तहत प्रसाद से लेकर दर्शन तक के लिए पूरा बदलाव किया गया है. प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर ब्लॉक के निकट) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुंवर सिंह पार्क, जी.पी. ओ गोलम्बर होते हुए महावीर मंदिर तक जाएंगे. दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की तरफ से निकलेंगे. प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचन्द पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान एवं पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में होगा.
बिना प्रसाद वालों के लिए व्यवस्था: बिना प्रसाद लेकर आने वाले वैसे श्रद्धालु जो मात्र दर्शन करने के लिए आते हैं, उनके वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी होंगी. महावीर मंदिर के निकट एवं पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीना सिनेमा रोड से ऑटो व अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा.
पटना जंक्शन जाने वालों के लिए रूट: डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. मात्र निजी वाहन डाकबंगला से भट्टाचार्या, गांधी मैदान की तरफ जा सकेंगी. पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से कहा गया है कि वह करबिगहिया की तरफ वाले पटना जंक्शन प्रवेश द्वार का इस्तेमाल करें. बुद्धमार्ग पर रोड से फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा. बुद्धमार्ग होकर दर्शनार्थियों की कतार में लगने की इजाजत भी नहीं होगी. प्रसाद एवं फूल माला की खरीद के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर व्यवस्था होगी.
अदालतगंज से पूरब रोड वन-वे: वहीं, अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन वे रहेगा, अर्थात वीरचन्द पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान यात्रियों को पटना जंक्शन की तरफ जाना हो वे कोतवाली थाना से बुद्धमार्ग होते हुए आरओबी ऊपर से करबिगहिया की तरफ पटना जंक्शन तक जा सकेंगे.
सोशल साइट पर पुलिस की नजर: रामनवमी पर्व के दौरान सोशल साइट पर पटना पुलिस की टीम अपनी पहली निगाह बनाए हुए सोशल साइट के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों की अब खैर नहीं. रामनवमी को लेकर पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है और पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पर सुबह से ही पटना पुलिस की टीम बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाती नजर आ रही है. पटना सिटी एसपी अमरीश राहुल (Patna City SP Amrish Rahul) ने बताया कि रामनवमी पर्व के भव्य आयोजन को लेकर दो मजिस्ट्रेट और 14 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती महावीर मंदिर और उसके आसपास की गई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर के बाहर जो प्राथमिक उपचार केंद्र के साथ-साथ एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: पटना महावीर मंदिर में धूमधाम से मनेगी रामनवमी, 25 हजार किलो नैवेद्यम किए जा रहे तैयार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP