ETV Bharat / state

पटना: गंगा में शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

दो शव गंगा में तैरते मिले हैं. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना सुल्तानगंज थाना को दे दिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कोरोना मरीज हैं की आम आदमी का शव है.

raw
raw
author img

By

Published : May 13, 2021, 1:15 PM IST

पटना: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबीघाट पर अचानक गंगा में तैरते दो शव को देख स्थानीय लोगों मे हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को गतोखोर के माध्यम से निकलवाने में जुटी है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि यह शव कोविड मरीज का है या किसी और का.

ये भी पढ़ें- दर्जनों लाश मिलने का मामला: लॉकडाउन में कार्यालय बंद रहने के कारण BHRC ने नहीं लिया संज्ञान

पहले भी ऐसे ही मिल चुकी हैं लाशें
दरअसल गंगा में लगातार शवों को मिलने की सूचना मिल रही है. पहले तो बक्सर के चौसा घाट पर 71 से अधिक शव गंगा किनारे तैरते मिले थे. फिर गुरुवार को भी वहां पर आठ शव मिले हैं. अब पटना सिटी के गुलबी घाट पर 2 शव नजर आ रहे हैं. पटना पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि आखिर यह शव कहां से बहते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस गोताखोर के माध्यम से शव तक पहुंची तो देखा कि एक युवक का शव और दूसरा शव बच्चे का है. आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों शव कोविड मरीजों के हैं. इसे दाहसंस्कार न कर कर्मचारियों ने इसे गंगा में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. बीते 48 घंटे में बक्सर के चौसा घाट पर 71 से अधिक शव गंगा में तैरते नजर आये और अब पटना में दो शव गुलाबी घाट पर मिले हैं. आशंका जताई जा रहा है कि यह शव कोविड पॉजिटिव मरीजों के हैं.

पटना: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबीघाट पर अचानक गंगा में तैरते दो शव को देख स्थानीय लोगों मे हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को गतोखोर के माध्यम से निकलवाने में जुटी है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि यह शव कोविड मरीज का है या किसी और का.

ये भी पढ़ें- दर्जनों लाश मिलने का मामला: लॉकडाउन में कार्यालय बंद रहने के कारण BHRC ने नहीं लिया संज्ञान

पहले भी ऐसे ही मिल चुकी हैं लाशें
दरअसल गंगा में लगातार शवों को मिलने की सूचना मिल रही है. पहले तो बक्सर के चौसा घाट पर 71 से अधिक शव गंगा किनारे तैरते मिले थे. फिर गुरुवार को भी वहां पर आठ शव मिले हैं. अब पटना सिटी के गुलबी घाट पर 2 शव नजर आ रहे हैं. पटना पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि आखिर यह शव कहां से बहते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस गोताखोर के माध्यम से शव तक पहुंची तो देखा कि एक युवक का शव और दूसरा शव बच्चे का है. आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों शव कोविड मरीजों के हैं. इसे दाहसंस्कार न कर कर्मचारियों ने इसे गंगा में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. बीते 48 घंटे में बक्सर के चौसा घाट पर 71 से अधिक शव गंगा में तैरते नजर आये और अब पटना में दो शव गुलाबी घाट पर मिले हैं. आशंका जताई जा रहा है कि यह शव कोविड पॉजिटिव मरीजों के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.