पटना: राजधानी पटना (Patna) के कारगिल चौक (Kargil Chowk) पर मंगलवार को पुलिस (Police) के जवान और ट्रैफिक विभाग की महिला पुलिस कर्मियों के बीच वाहन चेंकिंग के दौरान घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान पीरबहोर थाने के पुलिस ने महिला पुलिस को थप्पड़ जड़ दिया. अब इस मामले में सभी आरोपित पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्चे को लेकर भागी युवती, पुलिस ने 2 घंटे में दबोचा
जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवान धर्मेंद्र पीरबहाेर थाने में तैनात है. उसका काेई परिचित करगिल चाैक से बाइक से गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक की कमान संभाल रही शालू ने बाइक सवार को राेका और उससे बाइक के कागजात दिखाने की बात कही. जिसके बाद बाइक सवार ने डीएल दिखाने की बजाय धर्मेंद्र काे फाेन कर दिया. थाेड़ी देर में धर्मेंद्र वहां पहुंच गया और देखते ही देखते धर्मेंद्र और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
कारगिल चौक थोड़ी देर के लिए रणक्षेत्र बन गया. दोनों ओर से बीच सड़क पर जमकर लात घुसे चले. पुलिस कर्मियों को आपस में लड़ते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची गांधी मैदान थाना और ट्रैफिक थाने की पुलिस ने किसी तरह हालत काे काबू में किया. वहीं इस घटना की जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा काे मिली ताे उन्हाेंने चाराें पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई.
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरी घटना की जांच की जिम्मेवारी टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद काे सौंपी. घंटों जांच करने के बाद डीएसपी सुरेश प्रसाद ने पुलिस के जवान धर्मेंद्र, शालू समेत चार जवानाें काे निलंबित करने की सिफारिश एसएसपी से की.
जांच रिपाेर्ट मिलते ही एसएसपी ने घटना में शामिल सभी पुलिस के जवानों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस के जवान धर्मेंद्र कुमार चौधरी और यातायात पुलिस सिपाही में तैनात स्वाति कुमारी और शालू समेत चार को अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में 3 दिन में 3 कत्ल, अपराधियों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ!