पटनाः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से बात की है. साथ ही उन्हें पत्र भेजकर जांच में सहयोग मांगा है. एसएसपी ने मुंबई पुलिस डीसीपी को पटना पुलिस के द्वारा की जा रही जांच के बारे में भी जानकारी दी है.
कोऑर्डिनेशन की कमी
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पत्र में मुंबई पुलिस से महिला पुलिस कर्मी की डिमांड की है. जिससे जांच के दौरान उन्हें दिक्कत न आए. इसके साथ उन्होंने मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम को मामले के जरूरी दस्तावेज और संसाधन उपलब्ध कराने को भी कहा है. बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने जांच में कोऑर्डिनेशन नहीं होने की वजह से परेशानियां आने की बात मानी है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस की खींचतान के बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद ट्वीट कर कहा कि 'हम थके भी नहीं हैं और झुक भी नहीं सकते! बगैर सजा ए गुनाह के रुक भी नहीं सकते!! जुल्मी को सजा ए हवस न मिले जब तक! जिद है मंजिल से अब हम चूक नहीं सकते.
मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल
बता दें कि बिहार पुलिस के अधिकारी शुक्रवार शाम को जांच के लिए अंधेरी स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान बिहार पुलिस के अफसरों ने जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो मुंबई पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मीडिया के तमाम कैमरों के बीच मुंबई पुलिस के अफसर बिहार पुलिस के अधिकारियों को वैन में बैठाकर कहीं चले गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद बिहार के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से लेकर आम लोगों तक ने मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं.