पटना: भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे देश के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसको लेकर पूरे देश में जगह-जगह चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. साथ ही चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की लोगों से अपील भी की जा रही है. अब इसका असर पटना के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है.
इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बैन की मांग
कुछ दुकानदारों ने बताया कि हम तो बिल्कुल नहीं चाहते कि चाइनीज प्रोडक्ट बेचें. हमलोग चाहते हैं कि सरकार ही इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बैन लगा दे. न प्रोडक्ट आएगा न हम बेचेंगे. चाइनीज प्रोडक्ट अधिक इसलिए बिकते थे क्योंकि वह काफी कम दाम में मिलते थे. वहीं, भारतीय सामान थोड़े महंगे हैं. इसलिए सरकार को भारतीय सामानों पर थोड़ी सब्सिडी देनी चाहिए. ताकि लोग अधिक-से-अधिक भारतीय प्रोडक्ट यूज कर सकें.