पटना: पटना सिटी इन दिनों तख्त साहिब गुरुद्वारा में ताजी, रंग-बिरंगी और एक से बढ़कर एक फूलों से गुरु महाराज का दरबार सजा है. पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर को मनमोहक फूलों से सजाया गया है. जो भी देश-विदेश से श्रद्धालु गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेकने आते हैं, वो यादगार पल लेकर ही जाते हैं. वहीं, युवा इस परिसर में जमकर सेल्फी भी ले रहे हैं और इसे यादगार पल बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें - पटना सिटी गुरुद्वारा में हाजी जमाल सिद्दीकी ने टेका मत्था
श्रद्धालुओं का मन हुआ उत्साहित
श्रद्धालुओं की मानें तो गुरुद्वारा सफेद मार्बल से बना है जो शांति का प्रतीक है. इस परिसर में आकर्षण और सुगंधित फूल से पूरे परिसर को सजाया गया. जिससे इस परिसर में रंग बिरंगे फूल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जिसे देख श्रद्धालुओं का मन उत्साहित हो रहा है. यह सेवा बाल लीला गुरुद्वारा मैनी संगत के प्रमुख काश्मीर सिंह भूरी बाले बाबा जी के कर कमलों से तख्त साहिब गुरुद्वारा में कोलकाता के नर्सरी से सेवा दी जा रही है.
यह भी पढ़ें - पटना: पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने हांडी साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
गौरतलब है कि, दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व पर जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बाबा काश्मीर सिंह भूरी बाले बाबा से विनती की थी कि फूलों की सेवा तख्त साहिब गुरुद्वारा में देनी है. जत्थेदार की विनती सुन बाबा जी ने गुरु महाराज के चरणों में फूलों की सेवा दी है. यह सभी फूल कोलकाता की नर्सरी से लायी गई है.