पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय कार्य कर रहे 55 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन पर नहीं रखा जाएगा. विभाग का यह फैसला बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को राहत देने वाला है.
बुजुर्गों को विशेष हिदायत
कोरोना वायरस बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. उन्हें विशेष हिदायत दी जा रही है. इसी के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है. मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों इस फैसले की जानकारी दे दी गई है.
बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को राहत
55 साल से उपर वालों को अक्सर बीपी और मधुमेह की शिकायत रहती है. इसके मरीजों के लिए कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा घातक हो जाता है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय का यह फैसला बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को राहत देने वाला है. उनके साथ-साथ उनके घर वाले भी विभाग के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि यह पहल सबसे पहले यूपी में की गई थी.