पटनाः बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 58 पॉजिटिव केस मिले हैं. संजय कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में पटना नंबर एक पर पहुंच गया है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1320 हो गई है.
पटना में 163 कोरोना पॉजिटिव
प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना में अब तक टोटल 163 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, मुंगेर में 125 संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है. उन्होंने बताया कि जिसमें 21 बीएमपी के जवान, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच की एक-एक नर्स, अगमकुआं, पटेल नगर के एक-एक संक्रमितों के अलावा आरपीएस मोड़ से दो, बाढ़ से 18, अथमलगोला से 12, बेलछी से 2 और फतुहा से एक संक्रमित हैं.
117 प्रवासी पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को रोहतास से 14, सारण, नालंदा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया और मुंगेर से एक-एक, मुजफ्फरपुर से पांच, पूर्वी चंपारण, अरवल, बक्सर, सुपौल, सहरसा से तीन-तीन, मधुबनी से 16, कैमूर, किशनगंज, मधेपुरा और जमुई से दो-दो, खगड़िया से 11 और बांका से आठ संक्रमित मिले हैं. जिसमें 117 मामले प्रवासियों की जांच से मिले हैं.
475 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 22 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद महामारी से परास्त करने वालों की कुल संख्या 475 हो गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को 1452 सैंपल की जांच में 142 नए मामले मिले हैं. राज्य में अब तक 45792 सैंपल की जांच हो चुकी है. बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या 867 हो गई है.