पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी खरगोश ने इलाके के एक युवक तपन कुमार को घर से बुलाकर दिनदहाड़े गोली मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने रास्ते पर लगे गाड़ियों का शीशा तोड़ने लगे. इस पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया.
चार थानों की पुलिस कर रही घटनास्थल पर कैंप
पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क जाम छुड़वाया. वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी खरगोश को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसके दो अन्य गुर्गों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से घटनास्थल पर सिटी एसपी विनय तिवारी के साथ चार थानों की पुलिस कैम्प कर रही है.
रूपये के लेन-देन में मारी गोली
बताया जाता है कि तपन कोलकाता में व्यवसाय करता था. बकरीद पर्व को लेकर वह बुद्धा कॉलोनी स्थित अपने घर आया हुआ था. उसने मोहल्ले के ही एक युवक को अपराधी खरगोश से पांच हजार रूपये उधार दिलवाया था. उसी रूपये के लेन देने को लेकर अपराधी ने तपन को जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक परिजनों ने बुद्धा कॉलोनी थाना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले जब अपराधियों ने तपन को मारने की धमकी दिया था. तब बुद्धा कॉलोनी थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी कारण से अपराधी ने उसे गोली मार दिया.