पटना: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन जारी करने का आदेश दिया है. इसको लेकर राजधानी पटना में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को रोजगार पर ग्रहण लग गया. मजदूर और बेसहारा लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे में पटना पुलिस ने सड़क किनारे रह रहे बेसहारा लोगों के लिए सूध लेने की जहमत उठाई है. दरअसल, पटना पुलिस अपने पेट्रोलिंग जिप्सी में भूखे और बेसहारों के लिए पानी और ब्रेड लेकर धूम रही है. कहीं भी कोई भूखे गरीब को देखते ही पुलिस उसे फौरन पानी और खाने के लिए ब्रेड मुहैया करा रही है. इसके साथ ही लोगों को राहत कैंप के बारे में जानकारी भी दे रही है.
'एक भी गरीब ना रहे भूखा'
इस मामले पर एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह से हमलोगों ने नई पहल शुरू की है. हमलोग अपने पेट्रोलिंग वाहन में ब्रेड और पानी लेकर निकलते हैं. जगह-जगह पर रिक्शा चालक, ठेला चालक और गरीब बेसहारा लोगों के बीच पानी और ब्रेड का वितरण कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि यह देश और मानवता पर एक संकट है. इस वजह से लॉक डाउन की पूरी तरह से सफल करना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि लोगों की परेशानी को मिटाने के लिए पटना पुलिस की यह एक छोटी से पहल है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
बिहार में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बतां दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 15 मामले जिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.