पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. गया, सासाराम और भागलपुर में 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को संबोधित करेंगे.
वहीं पीएम मोदी 28 अक्टूबर को भी तीन जनसभा को संबोधित करेंगे उसमें दरभंगा हवाई अड्डा मैदान में सुबह 11:00 बजे जनसभा है. जिसमें मिथिला इलाके के एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में जनसभा करेंगे. वहीं दूसरी सभा मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में आयोजित है. यह सभा 12:35 पर आयोजित है. तीसरी सभा पटना के वेटरनरी कॉलेज कैंपस में दोपहर 2:30 होगी. इसकी भी तैयारी चल रही है.
7 आईपीएस और 4 डीएसपी की विशेष तैनाती
खुफिया एजेंसियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नक्सली होने की आशंका है. जिस वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय ने 7 आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी की तैनाती की गई है.
इन अधिकारियों की होगी तैनाती
बिहार पुलिस मुख्यालय ने रंजीत कुमार मिश्रा समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस जमालपुर, पुष्कर आनंद समादेष्टा बीएमपी 16, डॉक्टर इनामुल हक सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर, सुशील कुमार कमांडेंट बिहार सैन्य पुलिस 3, रामाशंकर राय समादेष्टा सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव, सत्यनारायण कुमार पुलिस महानिरीक्षक के सहायक, मिथिलेश कुमार प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के अलावे नूरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, हरीश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक, अशोक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक और जितेंद्र कुमार को विशेष शाखा में प्रतिनियुक्त किया है.