ETV Bharat / state

पटना में हुए दो लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला लाइनर समेत 10 अपराधी दबोचे गये - Patna police caught 10 criminals

पटना पुलिस ने बीते दिनों अगमकुआं और गोपालपुर में हुए लूटकांड का खुलासा किया है. मामले में महिला लाइन समेत 10 अपराधियों को दबोचा गया है. जिनके पास पिस्टल समेत कई सामानों की बरामदगी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में लूटकांड का खुलासा
पटना में लूटकांड का खुलासा
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 5:48 PM IST

पटना : राजधानी में पिछले दिनों हुए दो लूटकांड का पटना पुलिस (Patna Police) ने दीपावाली के दूसरे दिन खुलासा किया है. शुक्रवार को पटना एसएसपी (SSP) उपेंद्र कुमार शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पटना के बड़े ज्वेलरी शॉप पंचवटी की डकैती में शामिल अपराधी सूखा को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचवटी ज्वेलर्स लूट कांड में सूखा फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें : ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट, दुकानदार और ग्राहकों की पिटाई भी की

दरअसल, पिछले दिनों अगमकुआं स्थित लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड के 50 लाख रुपए लूटे जाने के मामले में पुलिस ने महिला लाइनर समेत कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड को प्रोफेशनल गैंग ने अंजाम दिया था. पंजाब नेशनल बैंक में 50 लाख जमा कराने जा रहे कंपनी के स्टाफ से पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने 25 अक्टूबर को रकम लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को दबोचा है. इनके पास से 2 देसी पिस्टल, 3 मैगजीन, 20 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

देखें वीडियो

वहीं, दूसरी ओर पटना एसएसपी ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का भी खुलासा किया है. दरअसल, 24 और 25 अक्टूबर की रात गोपालपुर थाने के बुटाई टोला स्थित मनोहरपुर कछुआरा में विजेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार अपराधियों में संजीत कुमार उर्फ संतोष उर्फ सूखा भी शामिल है. राजीव नगर थाना इलाके से बहुचर्चित पंचवटी ज्वेलर्स डकैती कांड में सूखा फरार चल रहा था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोपालपुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. एसएसपी ने कहा की इनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार

पटना : राजधानी में पिछले दिनों हुए दो लूटकांड का पटना पुलिस (Patna Police) ने दीपावाली के दूसरे दिन खुलासा किया है. शुक्रवार को पटना एसएसपी (SSP) उपेंद्र कुमार शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पटना के बड़े ज्वेलरी शॉप पंचवटी की डकैती में शामिल अपराधी सूखा को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचवटी ज्वेलर्स लूट कांड में सूखा फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें : ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट, दुकानदार और ग्राहकों की पिटाई भी की

दरअसल, पिछले दिनों अगमकुआं स्थित लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड के 50 लाख रुपए लूटे जाने के मामले में पुलिस ने महिला लाइनर समेत कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड को प्रोफेशनल गैंग ने अंजाम दिया था. पंजाब नेशनल बैंक में 50 लाख जमा कराने जा रहे कंपनी के स्टाफ से पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने 25 अक्टूबर को रकम लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को दबोचा है. इनके पास से 2 देसी पिस्टल, 3 मैगजीन, 20 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

देखें वीडियो

वहीं, दूसरी ओर पटना एसएसपी ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का भी खुलासा किया है. दरअसल, 24 और 25 अक्टूबर की रात गोपालपुर थाने के बुटाई टोला स्थित मनोहरपुर कछुआरा में विजेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार अपराधियों में संजीत कुमार उर्फ संतोष उर्फ सूखा भी शामिल है. राजीव नगर थाना इलाके से बहुचर्चित पंचवटी ज्वेलर्स डकैती कांड में सूखा फरार चल रहा था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोपालपुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. एसएसपी ने कहा की इनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.