पटना: राजधानी की पुलिस ने शाहजहांपुर थानाक्षेत्र से डकैती की योजना बना रहे पांच वाहन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इनपर पटना के विभिन्न थानों में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और लूटी गए दो चार पहिया वाहन बरामद किए हैं.
डकैती की योजना बना रहे थे लुटेरे
एसपी ग्रामीण कातेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को शाहजहांपुर में वाहन लुटेरों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर एसएसपी मनीष कुमार की देख रेख में गई पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान डकैती की योजना बना रहे पांच वाहन लुटेरों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए लुटेरों में नालंदा का मिल्कीपुर निवासी आजाद कुमार, चम्पापुर थाना निवासी विकास कुमार, खुसरूपुर का हसनपुर निवासी नंदन कुमार, फतहा थाना का स्टेशन रोड निवासी विकास कुमार, खुसरूपुर का भुसकी निवासी निक्कु कुमार शामिल है.
पहले से दर्ज हैं कई मामले
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. इनपर मोकामा, शाहजहांपुर, पंडारक, शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में वाहन के मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इनके पास से दो देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और लूटे गए दो चार पहिया वाहन बरामद किए हैं. वहीं, एसपी कातेश कुमार मिश्रा ने लुटेरों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है.