पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) को लेकर पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है. निगम के पदाधिकारियों प्रतिदिन गंगा घाट का निरीक्षण कर सभी घाटों को समतल करने के साथ-साथ संपर्क पथ और साफ-सफाई की व्यवस्था (Nagar Nigam Decorating Ganga Ghat) का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा छठ घाटों के सुंदरीकरण का भी काम तेजी से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बगहा में 85 से ज्यादा छठ घाट खतरनाक, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी, देखें VIDEO
3D पेंटिंग से जगमगाएगा पटना: गंगा घाट और उसके संपर्क पथ पर निगम और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड 3D पेंटिंग तैयार कर रहा है. गंगा किनारे सभी छठ घाटों के दीवार पर छठ से संबंधित पेंटिंग बनाई जा रही है. पेंटिंग मिथिला पेंटिंग के विधा पर बन रही है, ताकि घाट दिखने में सुंदर और आकर्षक हो. नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई कि गंगा के जलस्तर को देखते हुए लगातार तैयारियां की जा रही हैं. जिन घाटों पर पानी का जलस्तर कम हुआ है, वहां समतलीकरण के साथ संपर्क पथ तैयार किया जा रहा है.
मशीन से निकाला जा रहा पानी: पाटलिपुत्र अंचल के कुछ घाटों पर मशीनों से पानी निकालकर संपर्क पथ को तैयार किया जा रहा है. जहां भी जलस्तर कम हो रहा है, वहां सीढ़ियों से गाद हटाने और धुलाई का भी काम किया जा रहा है. पटना में गंगा किनारे छठ घाटों पर हर साल लाखों लोगों की भीड़ जुटती है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी छठ घाटों की हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी हो रही है. पटना स्मार्ट सिटी गंगा घाटों की सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग करेगी. लोगों की सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न जगह पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है, ताकि परेशानी होने पर व्यक्ति सीधा जिला कंट्रोल रूम से संपर्क कर सके.