पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही है. हर तरफ साफ-सफाई का काम हो रहा है. उसी क्रम में बाहर से अंदर जाने के दौरान नगर निगम की गाड़ी ने गेट नंबर 10 में टक्कर मार दी. जिसके बाद गेट टूटकर गिर गया. जिस वजह से एक गार्ड गेट के नीचे दब गया. वहां खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी हादसे का शिकार हुआ है. इस घटना के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Patna: तेज रफ्तार बस ने युवती को कुचला, काम पर जाने के दौरान हुआ हादसा
निगम की गाड़ी ने गांधी मैदान के गेट में टक्कर मारी: घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को गेट के नीचे से बाहर निकाला. वहीं फौरन घटना की सूचना गांधी मैदान थाने को दी गई. जिसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने दोनों को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल सुरक्षा गार्ड की पहचान दिलीप कुमार पासवान के रूप में हुई है.
हिरासत में आरोपी चालक: वहीं तमाम सिटी मजिस्ट्रेट और गांधी मैदान थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. ड्राइवर को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. इस बारे में वहां मौजूद अन्य गार्ड नंदलाल कुमार ने बताया कि जो गार्ड घायल हुआ है, वह गेट खोल रहा था. उसी दौरान नगर निगम की गाड़ी आई और धक्का दे दिया.
"गार्ड ड्यूटी पर था और गेट खोल रहा था, तभी नगर निगम की गाड़ी आई और गेट में धक्का मार दिया. गेट से सटे जो गार्ड था, वह गिर गया. एक गार्ड और एक आम पब्लिक घायल हुआ है. गाड़ी बाहर से अंदर आ रही थी"- नंदलाल कुमार, सुरक्षा में तैनात गार्ड