ETV Bharat / state

कचरा प्रबंधन के लिए राजधानी में 'लंदन बिन डस्टबिन', शहर को साफ और सुंदर बनाने में मिलेगी मदद

पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से खासा तैयारी किया जा रहा है. नगर निगम ने शहरभर में नये डस्टबिन लंदन बिन डस्टबिन का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

लंदन बिन डस्टबिन
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:34 PM IST

पटना: जिले को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने काफी प्रयास किया है. राजधानी के सड़कों के किनारे लगाने वाल डस्टबिन को नये रूप में कई खासियतों से लैस किया गया है. इस डस्टबिन को लंदन बीन डस्टबिन के नाम से जाना जाता है.

लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल होना हुआ शुरू
जिले में लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल अब शुरू हो गया है. पटना के वीआईपी इलाके, हार्डिंग रोड और बेली रोड में सड़क के किनारे यह डस्टबिन रखा हुआ दिखना शुरू हो गया है. इस डस्टबिन की बनावट पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें एक लॉक लगा है. साथ ही डस्टबिन की खासियत यह है कि इसमें कचरा डालने के बाद नगर निगम के सफाईकर्मी ही कचरा को बाहर निकाल सकते हैं. डस्टबिन में पड़े कचरे को कोई जानवर बाहर नहीं निकाल सकेंगे.

जानकारी देते संवाददाता

विशेष तौर पर तैयार किया डस्टबिन
नगर निगम की पहल पर इस डस्टबिन को विशेष तौर पर दिल्ली में तैयार कराया गया है. जिसमें दो खाने हैं. इसके एक खाने में सूखे और दूसरे खाने में गीले कचरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है. डस्टबिन में से कचरा निकालने के लिए लॉक को खोलना पड़ेगा. खास बात यह है कि एक ही चाबी से सभी डस्टबिन के लॉक खोले जाएंगे.

पटना: जिले को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने काफी प्रयास किया है. राजधानी के सड़कों के किनारे लगाने वाल डस्टबिन को नये रूप में कई खासियतों से लैस किया गया है. इस डस्टबिन को लंदन बीन डस्टबिन के नाम से जाना जाता है.

लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल होना हुआ शुरू
जिले में लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल अब शुरू हो गया है. पटना के वीआईपी इलाके, हार्डिंग रोड और बेली रोड में सड़क के किनारे यह डस्टबिन रखा हुआ दिखना शुरू हो गया है. इस डस्टबिन की बनावट पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें एक लॉक लगा है. साथ ही डस्टबिन की खासियत यह है कि इसमें कचरा डालने के बाद नगर निगम के सफाईकर्मी ही कचरा को बाहर निकाल सकते हैं. डस्टबिन में पड़े कचरे को कोई जानवर बाहर नहीं निकाल सकेंगे.

जानकारी देते संवाददाता

विशेष तौर पर तैयार किया डस्टबिन
नगर निगम की पहल पर इस डस्टबिन को विशेष तौर पर दिल्ली में तैयार कराया गया है. जिसमें दो खाने हैं. इसके एक खाने में सूखे और दूसरे खाने में गीले कचरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है. डस्टबिन में से कचरा निकालने के लिए लॉक को खोलना पड़ेगा. खास बात यह है कि एक ही चाबी से सभी डस्टबिन के लॉक खोले जाएंगे.

Intro:स्मार्ट पटना सुंदर पटना के लिए नगर निगम ने राजधानी वासियों को दिया लंदन बिन डस्टबिन का तोहफा---


Body:पटना---- स्वच्छ पटना सुंदर पटना स्मार्ट पटना को स्मार्ट सिटी मैं रैंक बढ़ाने के लिए नगर निगम ने राजधानी वासियों को एक अलग तरह का डस्टबिन का तोहफा दिया है जिसका नाम है ...लंदन बिन डस्टबिन। इस लंदन बीन डस्टबिन का इस्तेमाल अब शुरू हो गया है पटना के वीआईपी इलाके हार्ड रिंग रोड बेली रोड में सड़क के किनारे लंदन बीन डस्टबिन रखा हुआ दिखना शुरू हो गया है।

इस डस्टबिन की खासियत यह है कि इसमें कचरा डालने के बाद नगर कर्मी ही कचरा को बाहर निकाल सकते हैं डस्टबिन की बनावट पर विशेष ध्यान रखा गया है इस डस्टबिन में एक लॉक लगा है। जिससे कोई जानवर इस डस्टबिन में पड़े कचरे को बाहर नहीं निकाल सके।
नगर निगम की पहल पर इस डस्टबिन को विशेष तौर पर दिल्ली में तैयार कराया गया है जिसमें दो खाने हैं जिसमें सूखे और गीले कचरू को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है डस्टबिन में कचरा निकालने के लिए एक ही चाबी से सड़कों पर लगे सभी दसवीं खोले जाएंगे और इसमें इकट्ठा कचरे को नगर कर्मी ही बाहर निकाल सकते हैं।

वाक थ्रू अरविंद राठौर

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.