ETV Bharat / state

पटना: अवैध होर्डिंग से पटा है पूरा शहर, निगम के पास नहीं है कोई नीति

पटना नगर निगम में विज्ञापन नीति नहीं होने से निगम को हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही शहर का कई इलाका अवैध होर्डिंग से पटा पड़ा है.

पटना
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:57 PM IST

पटना: राजधानी की लगभग सभी सड़कें होर्डिंग से पटी हुई है. होर्डिंग को लेकर यहां कोई नीति नहीं है. इससे यहां ये कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. वहीं, नगर निगम का कहना है कि अभी विज्ञापन नीति नहीं है, लेकिन इसे जल्द ही बना लिया जाएगा.

पटना नगर निगम में विज्ञापन नीति नहीं होने से निगम को हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही शहर का कई इलाका अवैध होर्डिंग से पटा पड़ा है. इसके बावजूद कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

नगर निगम पीआरओ हर्षिता का बयान

होर्डिंग माफियाओं का है कब्जा
शहर में सड़क, गली, मोहल्ले और अन्य इलाकों में धड़ल्ले से होर्डिंग दिख जाएंगे. अधिकांश इमारतों पर तीन से चार होर्डिंग लगा दी गई हैं. इनमें से कई भवन जर्जर और पुराने हैं. नगर निगम में इसको लेकर कोई नीति नहीं होने से होर्डिंग माफिया इसका खूब फायदा उठा रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटनाएं भी होने की संभावना रहती है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

जल्द तैयार होंगे विज्ञापन नीति
इसको लेकर नगर निगम की पीआरओ ने बताया कि अभी सभी होर्डिंग अवैध ही कहे जाएंगे. नगर निगम के पास अभी होर्डिंग को लेकर कोई विज्ञापन नीति नहीं है. इसको लेकर नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल रही है. निगम ने होर्डिंग माफियाओं के लगाए होर्डिंग को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. विज्ञापन नीति तैयार हो जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी की लगभग सभी सड़कें होर्डिंग से पटी हुई है. होर्डिंग को लेकर यहां कोई नीति नहीं है. इससे यहां ये कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. वहीं, नगर निगम का कहना है कि अभी विज्ञापन नीति नहीं है, लेकिन इसे जल्द ही बना लिया जाएगा.

पटना नगर निगम में विज्ञापन नीति नहीं होने से निगम को हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही शहर का कई इलाका अवैध होर्डिंग से पटा पड़ा है. इसके बावजूद कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

नगर निगम पीआरओ हर्षिता का बयान

होर्डिंग माफियाओं का है कब्जा
शहर में सड़क, गली, मोहल्ले और अन्य इलाकों में धड़ल्ले से होर्डिंग दिख जाएंगे. अधिकांश इमारतों पर तीन से चार होर्डिंग लगा दी गई हैं. इनमें से कई भवन जर्जर और पुराने हैं. नगर निगम में इसको लेकर कोई नीति नहीं होने से होर्डिंग माफिया इसका खूब फायदा उठा रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटनाएं भी होने की संभावना रहती है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

जल्द तैयार होंगे विज्ञापन नीति
इसको लेकर नगर निगम की पीआरओ ने बताया कि अभी सभी होर्डिंग अवैध ही कहे जाएंगे. नगर निगम के पास अभी होर्डिंग को लेकर कोई विज्ञापन नीति नहीं है. इसको लेकर नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल रही है. निगम ने होर्डिंग माफियाओं के लगाए होर्डिंग को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. विज्ञापन नीति तैयार हो जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:राजधानी पटना की सूरत बिगड़ रहे होडिंग माफियाओं आगे लाचार है पटना नगर निगम..होडिंग हटाने के सवाल पर निगम विज्ञापन नीति आने तक इंतेजार करने की बात कह रही है।


Body:पटना नगर निगम में विज्ञापन नीति नही होने कारण निगम को हर साल करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसका फायदा होडिंग माफियाओं बिना रोक टोक उठा रहे है..वही निगम इस पूरे मामले में सबकुछ जानते हुए भी बेबस दिख रही है। पटना शहर को होडिंग का शहर कहा जाएं तो गलत नही होगा..क्योंकि निगम की लापरवाही से होडिंग माफियाओं का पूरे शहर में कारोबार तेज से फल फूल रहा है...वही नगर निगम भी मानती पटना में लगे तमाम होडिंग और बैनर इनलीगल है..निगम की पीआरओ हर्षिता ने कहा निगम में अभी विज्ञापन नीति है..लेकिन जल्द बन जाएगी..उन्होंने कहा नीति बनने के बाद हमारे यहां रिक्विजिशन आने बाद जो प्रोसेस होने बाद जो लगाए जाते है..वह लीगल होडिंग होते है। वही निगम अब होडिंग माफियाओं द्वारा शहर में लगाए गए होडिंग को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है..और जैसे ही विज्ञापन नीति बनकर आएंगी..उनपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.