पटना: राजधानी पटना में 6 मई को लूटपाट की घटना में गिरफ्तार 5 अपराधियों को पुलिस ने आज 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. सभी अपराधियों को लूट कांड की घटना में संलिप्त पाया गया था, जिसके बाद उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया.
पुलिस करेगी पूछताछ
इन दिनों राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ करेगी. पुलिस इन अपराधियों से सुराग निकालने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम बबलू कुमार, मेराज इमाम, मोहम्मद मेराज, पंकज कुमार और रोहित कुमार है.
- अपराधी घटना को हथियार के बल पर अंजाम देते थे.
- गिरफ्तार पांचों अपराधियों को विभिन्न जिलों से पुलिस की टीम ने पकड़ा.
- कोतवाली थाने की पुलिस ने 24 घंटे के रिमांड पर लिया.