पटनाः आने वाले दिनों में पटना जंक्शन जल्द ही ग्रीन जोन में तब्दील हो जायेगा. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने स्टेशन परिसर में हरियाली का आवरण बढ़ाने को कहा है. इसी दिशा में पटना जंक्शन के उत्तरी और दक्षिणी दोनों छोर पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा. वृक्षारोपण के साथ जंक्शन परिसर में खूबसूरत पौधे वाले गमले लगाए जाएंगे.
पटना जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के साथ भारत सरकार की यह पॉलिसी भी है कि जंक्शन परिसर में हरित आवरण को बढ़ाया जाए. पर्यावरण में प्रदूषण की कमी को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी जंक्शन परिसर में पौधारोपण करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से यह जरुरी है. पटना जंक्शन पर पौधारोपण का काम रेल प्रशासन जल्द ही करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद की कैंटीन में गंदगी का अंबार, राबड़ी ने बताया इसे भ्रष्टाचार
डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पिछली बार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पटना जंक्शन की स्टैंडर्ड जांच के लिए पहुंची थी. उस दौरान निरीक्षण में कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि पटना जंक्शन पर ग्रीन रिवॉल्यूशन आती है तो जंक्शन की रैंकिंग और ऊपर रहेगी. उन्होंने कहा कि जंक्शन के बाहरी परिसर में पौधारोपण होगा जबकि प्लेटफॉर्म के इलाके में गमले लगाए जाएंगे. जून तक पटना जंक्शन हरा भरा दिखने लगेगा.