ETV Bharat / state

बदला-बदला सा लगने लगा पटना जंक्शन, खूबसूरती देख आप भी करेंगे तारीफ - रेलवे प्रबंधन

पटना जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद तेजी से चल रही है. साफ सफाई और दीवारों पर पेंटिंग के साथ बिहार के इतिहास से रूबरू कराने के लिए, बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष की पेंटिंग बनायी गई है.

पटना जंक्शन का बदलता स्वरुप
author img

By

Published : May 29, 2019, 12:37 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:14 PM IST

पटना: पटना जंक्शन अपने बीते इतिहास को पीछे छोड़ते हुए अब वर्ल्ड क्लास की श्रेणी में शामिल होने की कगार पर है. पहले की तुलना में जंक्शन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है.

पटना जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए पटना जंक्शन परिसर के अंदर सौंदर्यीकरण किया गया है. परिसर के अंदर साफ सफाई और दीवारों पर पेंटिंग की गई है. इसके बाद रेल प्रशासन परिसर के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है.

patna junction infrastructure
जंक्शन में प्रगति पर कार्य

दीवारों पर ऐतिहासिक कलाकृतियां

परिसर के अंदर सुविधाएं बढ़ाने के बाद जंक्शन के बाहरी दीवारों को आकर्षक दिखाने के लिए तरह-तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. महावीर मंदिर छोर की तरफ जंक्शन भवन की दीवार को लोहे के स्ट्रक्चर से ढका गया है. बिहार के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए ऐतिहासिक कलाकृतियों को दीवारों पर उकेरी गई है.

patna junction painting
पटना जंक्शन पर उकेरी गई ऐतिहासिक कलाकृतियां

बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष की पेंटिंग

बिहार के इतिहास से रूबरू कराने के लिए, बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष का पेड़ बनाया गया है. इसके अलावे अशोक चक्र और अशोक स्तंभ की पेंटिंग यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बिहार के इतिहास से साक्षात्कार कराती हैं.

करबिगहिया तरफ लग रहा एलिवेटर

जबकि जंक्शन के करबिगहिया छोर की तरफ भी काम जोरशोर से चल रहा है. इस तरफ बाहर से एक एलिवेटर लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि पटना जंक्शन के कई प्लेटफॉर्म पर एलिवेटर लगा है. हालांकि करबिगहिया छोर की तरफ अभी तक भी एलिवेटर नहीं लगा था.

पटना जंक्शन का बदलता स्वरुप

यात्रियों को जल्द मिलेगी एलिवेटर की सुविधा

आम लोग महावीर मंदिर की तरफ जाने के लिए करबिगहिया छोर की सीढ़ी का इस्तेमाल करते हैं. यहां यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इस तरफ भी एलिवेटर लगाया जा रहा है. इसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. एलिवेटर के ठीक बगल में एक सीढ़ी भी बनाई जा रही है. आपको बता दें कि यहां पहले से सीढ़ी मौजूद था. हालांकि इसे स्टेशन परिसर के एक्सटेंशन के दौरान तोड़ा गया था. रेलवे प्रबंधन की माने तो 1 महीने के अंदर सीढ़ी और एलिवेटर यात्रियों के लिए सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.

पटना: पटना जंक्शन अपने बीते इतिहास को पीछे छोड़ते हुए अब वर्ल्ड क्लास की श्रेणी में शामिल होने की कगार पर है. पहले की तुलना में जंक्शन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है.

पटना जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए पटना जंक्शन परिसर के अंदर सौंदर्यीकरण किया गया है. परिसर के अंदर साफ सफाई और दीवारों पर पेंटिंग की गई है. इसके बाद रेल प्रशासन परिसर के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है.

patna junction infrastructure
जंक्शन में प्रगति पर कार्य

दीवारों पर ऐतिहासिक कलाकृतियां

परिसर के अंदर सुविधाएं बढ़ाने के बाद जंक्शन के बाहरी दीवारों को आकर्षक दिखाने के लिए तरह-तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. महावीर मंदिर छोर की तरफ जंक्शन भवन की दीवार को लोहे के स्ट्रक्चर से ढका गया है. बिहार के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए ऐतिहासिक कलाकृतियों को दीवारों पर उकेरी गई है.

patna junction painting
पटना जंक्शन पर उकेरी गई ऐतिहासिक कलाकृतियां

बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष की पेंटिंग

बिहार के इतिहास से रूबरू कराने के लिए, बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष का पेड़ बनाया गया है. इसके अलावे अशोक चक्र और अशोक स्तंभ की पेंटिंग यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बिहार के इतिहास से साक्षात्कार कराती हैं.

करबिगहिया तरफ लग रहा एलिवेटर

जबकि जंक्शन के करबिगहिया छोर की तरफ भी काम जोरशोर से चल रहा है. इस तरफ बाहर से एक एलिवेटर लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि पटना जंक्शन के कई प्लेटफॉर्म पर एलिवेटर लगा है. हालांकि करबिगहिया छोर की तरफ अभी तक भी एलिवेटर नहीं लगा था.

पटना जंक्शन का बदलता स्वरुप

यात्रियों को जल्द मिलेगी एलिवेटर की सुविधा

आम लोग महावीर मंदिर की तरफ जाने के लिए करबिगहिया छोर की सीढ़ी का इस्तेमाल करते हैं. यहां यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इस तरफ भी एलिवेटर लगाया जा रहा है. इसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. एलिवेटर के ठीक बगल में एक सीढ़ी भी बनाई जा रही है. आपको बता दें कि यहां पहले से सीढ़ी मौजूद था. हालांकि इसे स्टेशन परिसर के एक्सटेंशन के दौरान तोड़ा गया था. रेलवे प्रबंधन की माने तो 1 महीने के अंदर सीढ़ी और एलिवेटर यात्रियों के लिए सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.

Intro:पटना जंक्शन वर्ल्ड क्लास बनने के लिए काफी आगे बढ़ चुका है. यहां सफाई और स्वच्छता की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहती है. वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सबसे पहले पटना जंक्शन परिसर के अंदर तैयार किया गया जिसके बाद जंक्शन परिसर के अंदर के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया गया. साफ सफाई और अंदर की दीवारों के पेंटिंग के बाद अब जंक्शन परिसर के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


Body:पटना जंक्शन बाहर से देखने में वर्ल्ड क्लास दिखाई पड़े किसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाहरी दीवारों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पटना जंक्शन के महावीर मंदिर छोड़ की ओर जंक्शन भवन की दीवार को लोहे के स्ट्रक्चर से ढ़क दिया गया है. इस स्ट्रक्चर पर बिहार से जुड़ी हुई कई तरह की ऐतिहासिक कलाकृतियां उकेरी हुई हैं ताकि जो यात्री पटना जंक्शन आते हैं वह बिहार के इतिहास से रूबरू हो सकें. कहीं बुद्ध की तस्वीरें हैं तो कहीं सम्राट अशोक के, कहीं बोधी वृक्ष का पेड़ बना हुआ है तो कहीं अशोक चक्र और अशोक स्तंभ. इस तरह की यह सभी तस्वीरें यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बिहार के इतिहास से साक्षात्कार कराती हैं.


Conclusion:पटना जंक्शन के करबिगहिया छोड़ की ओर बाहर से ही एक एलिवेटर लग रहा है. पटना जंक्शन के कई प्लेटफॉर्म पर एलिवेटर लगा है मगर करबिगहिया छोड़ की ओर अभी तक एलिवेटर नहीं लगा था. सामान्य नागरिक भी रेलवे पटरी पार करने के लिए करबिगहिया छोड़ के सीढ़ी को इस्तेमाल करते हैं. यहां यात्रियों का लोड काफी ज्यादा रहता है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए एलिवेटर लगाया जा रहा है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है. एलिवेटर के ठीक बगल में सीढ़ी भी बनाई जा रही है.
आपको बता दें कि यहां पहले से सीढ़ी मौजूद था जिसे स्टेशन परिसर के एक्सटेंशन के दौरान तोड़ा गया था. रेलवे प्रबंधन की माने तो 1 महीने के अंदर सीढ़ी और एलिवेटर यात्रियों के लिए सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.
Last Updated : May 29, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.