पटना: कोरोना महामारी के दौरान अदालती कामकाज की प्रक्रिया के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 29 सितंबर तक टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल की फुल बेंच ने इस मुद्दे पर सुनवाई की. बहस के बाद 29 तक सुनवाई टाल दी गई है.
दरअसल, कोविड महामारी कारण पटना हाईकोर्ट में कई माह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की जा रही है. इस व्यवस्था से महामारी के चपेट में आने से वकील, कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को बचाया जा सका. आगे के संबंध में राय मांगी गई है.
मांगे गए सुझाव
इस मुद्दे पर अगली सुनवाई में सभी संबंधित पक्षों को कोर्ट की कार्य प्रक्रिया चलाने के संबंध में सुझाव मांगा गया है. बहस में पटना हाईकोर्ट के विभिन्न अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष व महासचिव, एडवोकेट जनरल और केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने अपने मंतव्य कोर्ट में रखे. इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी.