ETV Bharat / state

Patna High Court: मगध प्रमंडलीय आयुक्त और गया DM के खिलाफ जमानती वारंट जारी, हाईकोर्ट का एक्शन - गया डीएम के खिलाफ जमानती वारंट

गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है. इधर, पटना हाईकोर्ट ने एक अवमानना अर्जी पर सुनवाई करते हुए मगध प्रमंडलीय आयुक्त सहित गया के डीएम को कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:17 AM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश का पालन नहीं किये जाने से पर कड़ा रुख अपनाते हुए मगध प्रमंडलीय आयुक्त सहित गया के डीएम को कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया है. जस्टिस पीवी बजंत्री और जस्टिस जितेंद्र कुमार की खंडपीठ ने अजीत सिंह की ओर से दायर अवमानना अर्जी पर सुनवाई करते हुए ये वारंट जारी किया.

ये भी पढ़ें- Patna High Court: अन्नी अभिषेक रेड्डी ने हाइकोर्ट के जज के रूप में ली शपथ, पहली बार राजभवन में हुआ समारोह

अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई: कोर्ट को बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के लिए गाड़ी ली गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रदर्शनकारी समूह/भीड़ ने विक्टा सूमो गाड़ी को 13 जुलाई 2012 को जलाकर राख कर दिया. इसको लेकर प्राथमिक भी दर्ज कराई गई. गाड़ी के मुआवजा के लिए हाईकोर्ट में केस दायर की गई. हाई कोर्ट के खंडपीठ ने 11 अक्टूबर, 2017 को तीन माह के भीतर गाड़ी मालिक के दावा को जांच कर भुगतान करने का आदेश दिया था.

मगध प्रमंडलीय आयुक्त, गया डीएम के खिलाफ वारंट जारी: अदालती आदेश का पालन नहीं किये जाने पर अवमानना अर्जी दायर की गई. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अदालती आदेश का अवहेलना नहीं किये जाने के बारे में कोई ठोस कारण नहीं बताने पर अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया गया. कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 18 जुलाई, 2023 निर्धारित की है.

गुजरात हाईकोर्ट के जज का पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरण: इधर, गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है. केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर उन्हें पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया. उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में योगदान करने का निर्देश दिया गया.

पटना: पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश का पालन नहीं किये जाने से पर कड़ा रुख अपनाते हुए मगध प्रमंडलीय आयुक्त सहित गया के डीएम को कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया है. जस्टिस पीवी बजंत्री और जस्टिस जितेंद्र कुमार की खंडपीठ ने अजीत सिंह की ओर से दायर अवमानना अर्जी पर सुनवाई करते हुए ये वारंट जारी किया.

ये भी पढ़ें- Patna High Court: अन्नी अभिषेक रेड्डी ने हाइकोर्ट के जज के रूप में ली शपथ, पहली बार राजभवन में हुआ समारोह

अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई: कोर्ट को बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के लिए गाड़ी ली गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रदर्शनकारी समूह/भीड़ ने विक्टा सूमो गाड़ी को 13 जुलाई 2012 को जलाकर राख कर दिया. इसको लेकर प्राथमिक भी दर्ज कराई गई. गाड़ी के मुआवजा के लिए हाईकोर्ट में केस दायर की गई. हाई कोर्ट के खंडपीठ ने 11 अक्टूबर, 2017 को तीन माह के भीतर गाड़ी मालिक के दावा को जांच कर भुगतान करने का आदेश दिया था.

मगध प्रमंडलीय आयुक्त, गया डीएम के खिलाफ वारंट जारी: अदालती आदेश का पालन नहीं किये जाने पर अवमानना अर्जी दायर की गई. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अदालती आदेश का अवहेलना नहीं किये जाने के बारे में कोई ठोस कारण नहीं बताने पर अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया गया. कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 18 जुलाई, 2023 निर्धारित की है.

गुजरात हाईकोर्ट के जज का पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरण: इधर, गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है. केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर उन्हें पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया. उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में योगदान करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.