पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. राज्य सरकार ने कोरोना संकट को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में हलफनामा दायर किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 51 लोगों की गई जान
ऑक्सीजन समेत इलाज की क्या व्यवस्था
राज्य सरकार ने कोरोना संकट को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में हलफनामा दायर किया. वहीं, पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के इस हलफनामे पर असंतोष जताते हुए नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने राज्य सरकार को बताने को कहा कि पटना समेत राज्य के अन्य जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर समेत मरीजों के इलाज के लिए क्या व्यवस्था है?
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
केंद्र से अगली सुनवाई में मांगा जवाब
बुधवार को कोर्ट में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं AIIMS के निर्देशक ने एनएमसीएच पटना के हालात का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत किया. वहीं, हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को ये बताने को कहा कि बिहार के कोटे में कितने ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए गए हैं, इस मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.