ETV Bharat / state

STET मामला : हाईकोर्ट ने पूरी की सुनवाई, 7 सितंबर को आ सकता है फैसला! - bihar government

पटना हाई कोर्ट ने सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी टीचर एबिलिटी टेस्ट की परीक्षा के लिए दायर याचिका पर अपनी सुनवाई पूरी करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:07 PM IST

पटना : पटना हाईकोर्ट ने बिहार में सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी टीचर एबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) की परीक्षा से संबंधित मामले की सुनवाई की है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रखा है. मामले पर जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा की सिंगल बेंच ने सुनवाई की.

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. बोर्ड के इस निर्णय को चुनौती देते हुए कुछ उम्मीवारों ने याचिका दायर कर पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित करने का अनुरोध किया. इस मामले में हस्तक्षेप याचिका आलोक कुमार व अन्य की ओर से डाली गई , जिसमें बोर्ड द्वारा फिर से परीक्षा कराने के निर्णय को बहाल रखने की मांग की गई. इस मामले पर 7 सितंबर को निर्णय आने की संभावना है.

9 सितंबर से पुन: परीक्षा
इससे पूर्व इस परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं के चलते बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2019 की पुनर्परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया. यह परीक्षा 9 सितंबर 2020 से लेकर 21 सितंबर 2020 तक राज्य के विभिन्न जिलों में ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये गये हैं.

पढ़ें ये खबरें:

पटना : पटना हाईकोर्ट ने बिहार में सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी टीचर एबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) की परीक्षा से संबंधित मामले की सुनवाई की है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रखा है. मामले पर जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा की सिंगल बेंच ने सुनवाई की.

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. बोर्ड के इस निर्णय को चुनौती देते हुए कुछ उम्मीवारों ने याचिका दायर कर पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित करने का अनुरोध किया. इस मामले में हस्तक्षेप याचिका आलोक कुमार व अन्य की ओर से डाली गई , जिसमें बोर्ड द्वारा फिर से परीक्षा कराने के निर्णय को बहाल रखने की मांग की गई. इस मामले पर 7 सितंबर को निर्णय आने की संभावना है.

9 सितंबर से पुन: परीक्षा
इससे पूर्व इस परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं के चलते बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2019 की पुनर्परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया. यह परीक्षा 9 सितंबर 2020 से लेकर 21 सितंबर 2020 तक राज्य के विभिन्न जिलों में ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये गये हैं.

पढ़ें ये खबरें:

STET अभ्यर्थियों का सवाल- कोर्ट में दर्ज है मामला, तो क्यों हो रहा दोबारा Exam?

पटना: नियुक्ति को लेकर STET अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के पास किया हंगामा

एडमिट कार्ड में त्रुटि का सुधार कराने के लिए BSEB के गेट पर पहुंचे STET अभ्यर्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.