पटना: उच्च न्यायालय में गाय घाट स्थित After Care Home की घटना के मामले पर सुनवाई टल गई है. सुनवाई दो सप्ताह तक टल गई है. न्यायाधीश आशुतोष कुमार की खंडपीठ में सुनवाई चल रही है. पहले की सुनवाई में कोर्ट में SSP पटना और SIT जांच टीम का नेतृत्व करने वाली सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी कोर्ट में उपस्थित रही थीं.
आफ्टर केअर होम केस की सुनवाई टली: वकील मीनू कुमारी ने कहा था कि कोर्ट अब तक SIT द्वारा किये गए जांच और कार्रवाई के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करना चाहता था. उन्होंने बताया कि After Care Home में रहने वाली महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है. पहले की सुनवाई में कोर्ट ने अनुसंधान को DSP रैंक की महिला पुलिस अधिकारी से कराने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने जांच रिपोर्ट भी तलब किया था.
दो सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई: उच्च न्यायालय ने इस याचिका को पटना हाई कोर्ट जुवेनाइल जस्टिस मोनिटरिंग कमेटी की अनुशंसा पर रजिस्टर्ड किया था. कमेटी में न्यायाधीश आशुतोष कुमार चेयरमैन थे, जबकि जस्टिस अंजनी कुमार शरण और जस्टिस नवनीत कुमार पांडेय इसके सदस्य के रूप में थे. इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी.
इससे पहले कोर्ट ने जांच का ब्यौरा मांगा था. एसआईटी टीम का नेतृत्व करने वाली अधिकारी से यह रिपोर्ट मांगी गई थी. उच्च न्यायालय ने अनुसंधान डीएसपी रैंक की महिला पुलिस अधिकारी से कराने के भी निर्देश पहले ही दिए थे. अब अगली सुनवाई का सभी को इंतजार है. ताकि जल्द से जल्द इस मामले से संबंधित महिलाओं की समस्याओं का निपटारा हो सके.