पटना: हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों के काम-काज के तरीकों पर निर्णय लिया गया.
कामकाज के तरीकों को लेकर बैठक
बैठक में ये तय किया गया कि कामकाज को लेकर एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्य सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों को मानने को बाध्य होंगे. ये भी कहा गया कि हाईकोर्ट प्रशासन, जब कभी भी वकीलों के प्रतिनिमण्डल से आवेदन स्वीकार करता है, तो वैसी स्थिति में समन्वय समिति को भी जानकारी देनी चाहिए.
वकीलों को अनाधिकृत बैठक में जाने से बचने का आग्रह
एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि पटना हाईकोर्ट को मुकदमों को शारीरिक तौर पर दाखिल करने के तौर-तरीकों पर भी विचार करना चाहिए. एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से यह भी आग्रह किया है कि अनाधिकृत बैठक में जाने से बचें.