पटना : भारत सरकार के ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन (National Urban Livelihoods Mission) की अति महत्वकांक्षी योजना स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार की ओर उन्मुख किया जा रहा है. इसके तहत मसौढ़ी नगर परिषद प्रशासन की ओर से उन सभी महिलाओं का बुधवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू(Four-day training started) हुआ है. पहले दिन 700 महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी हैं.
पहले दिन 700 महिलाएं हुईं शामिल :गांव से लेकर शहर तक अब हर जगह महिलाएं स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं, आत्मनिर्भर बन रही हैं. इस दिशा में सरकार की कई सारी योजनाएं चल रही हैं. शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर परिषद मसौढ़ी की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. पहले दिन 700 महिलाओं ने इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण लिया.
ये भी पढ़ें :- झारखंड: जूट के थैले का निर्माण कर अपना भविष्य संवार रही हैं लोहरदगा की महिलाएं
पटना की टीम बता रही कैसे बनें आत्मनिर्भर: प्रशिक्षण के दौरान पटना से टीम आकर सभी महिलाओं को उन्हें स्वयं सहायता के गुर बता रही हैं, प्रशिक्षण दे रही है. महिलाओं ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कई तरह के रोजगार की जानकारी दी जा रही है और प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अगरबत्ती बनाने, पत्तल बनाने, चप्पल बनाने, खाद्य सामग्री तैयार करने, तेल बनाने जैसे कई कुटीर उद्योगों का उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें 10 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर सहायता ग्रुप का गठन करना होता है. उसके लिए सीआरपी और एलआरपी की गठन होता है. मीटिंग की जाती है. हर गांव में एक सहायता समूह काम कर रहा है. हजारों महिलाएं इससे जुड़ी हुई हैं .
शहरी आजीविका मिशन के नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. इस पूरे कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर शामिल रहे.
ये भी पढ़ें :- पुलिस मुख्यालय में पांच दिवसीय महिला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन