ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का पटना डीएम ने किया शुभारंभ, अधिक से अधिक टीकाकरण है लक्ष्य

पटना जिलाधिकारी ने शुक्रवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का शुभारंभ किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना डीएम ने वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का किया शुभारंभ
पटना डीएम ने वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 11:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर में शुक्रवार देर शाम पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM) ने वैक्सीनेशन 2.0 मिशन (Vaccination Mission 2.0) का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने ईटीवी भारत के जरिए से लोगों से अपील की है कि जिनका सेकंड डोज बाकी है. वे मोबाइल पर वैक्सीनेशन के लिए मैसेज आने की प्रतीक्षा ना करें. पूर्व में वैक्सीन लेने पर जो मैसेज आया है. उसी आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन का सेकंड डोज ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना का शहरी क्षेत्र शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में 50 फीसदी से अधिक टीकाकरण का कार्य हो चुका है. लेकिन अभी यह देखने को मिल रहा है कि पहले डोज के अपेक्षाकृत सेकंड डोज वालों की संख्या काफी कम है. ऐसे में उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन के सेकंड डोज से भी लाभान्वित हो और इसके तहत वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का शुभारंभ किया गया है.

देखें वीडियो

'जिनका सेकंड डोज बाकी है वैसे लोगों के सेकंड डोज के लिए सेंटर पर स्पेशल व्यवस्था की गई है. लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. अगर समय पर दूसरा डोज नहीं लेते हैं तो वैक्सीन कारगर नहीं होगा. वैक्सीन का सही असर दोनों डोज लेने के बाद ही संभव है. 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का लोगों में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. यहां से वैक्सीन लेने के बाद लोगों ने सेंटर की काफी सराहना भी की है.' :- डॉ. चंद्रशेखर सिंह , पटना जिलाधिकारी

डीएम ने कहा कि 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी कि जो नौकरी पेशा लोग हैं, उन्हें देर रात में और अहले सुबह ही समय होता है. ऐसे में इन लोगों की सुविधा के लिए पटना जिले में तीन 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं. इसका काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. लगभग ढाई महीने में 5 लाख से अधिक लोग इन तीनों वैक्सीनेशन सेंटर से लाभान्वित हो चुके हैं जो कि आंकड़ों के अनुसार कई जिलों के वैक्सीनेशन से अधिक है.

बता दें कि देश में एकमात्र पटना जिला ही था जहां सबसे पहले 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया था. इसके पीछे पटना जिलाधिकारी की पहल थी. इस सेंटर की सफलता को देखते हुए हाल के दिनों में झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों ने भी इसकी शुरुआत की है. इन राज्यों ने पटना में चल रहे तीनों 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का प्रोग्रेस रिपोर्ट का स्टडी किया और फिर अपने प्रदेशों में इस प्रकार की पहल शुरू की. बताते चलें कि 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर की सफलता को देखते हुए राज्य में भी पटना के अलावा अन्य 11 जिलों में भी 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता को लेकर सभी दस्तावेज डब्ल्यूएचओ को दिये गये: भारत बायोटेक

पटना: राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर में शुक्रवार देर शाम पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM) ने वैक्सीनेशन 2.0 मिशन (Vaccination Mission 2.0) का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने ईटीवी भारत के जरिए से लोगों से अपील की है कि जिनका सेकंड डोज बाकी है. वे मोबाइल पर वैक्सीनेशन के लिए मैसेज आने की प्रतीक्षा ना करें. पूर्व में वैक्सीन लेने पर जो मैसेज आया है. उसी आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन का सेकंड डोज ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना का शहरी क्षेत्र शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में 50 फीसदी से अधिक टीकाकरण का कार्य हो चुका है. लेकिन अभी यह देखने को मिल रहा है कि पहले डोज के अपेक्षाकृत सेकंड डोज वालों की संख्या काफी कम है. ऐसे में उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन के सेकंड डोज से भी लाभान्वित हो और इसके तहत वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का शुभारंभ किया गया है.

देखें वीडियो

'जिनका सेकंड डोज बाकी है वैसे लोगों के सेकंड डोज के लिए सेंटर पर स्पेशल व्यवस्था की गई है. लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. अगर समय पर दूसरा डोज नहीं लेते हैं तो वैक्सीन कारगर नहीं होगा. वैक्सीन का सही असर दोनों डोज लेने के बाद ही संभव है. 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का लोगों में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. यहां से वैक्सीन लेने के बाद लोगों ने सेंटर की काफी सराहना भी की है.' :- डॉ. चंद्रशेखर सिंह , पटना जिलाधिकारी

डीएम ने कहा कि 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी कि जो नौकरी पेशा लोग हैं, उन्हें देर रात में और अहले सुबह ही समय होता है. ऐसे में इन लोगों की सुविधा के लिए पटना जिले में तीन 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं. इसका काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. लगभग ढाई महीने में 5 लाख से अधिक लोग इन तीनों वैक्सीनेशन सेंटर से लाभान्वित हो चुके हैं जो कि आंकड़ों के अनुसार कई जिलों के वैक्सीनेशन से अधिक है.

बता दें कि देश में एकमात्र पटना जिला ही था जहां सबसे पहले 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया था. इसके पीछे पटना जिलाधिकारी की पहल थी. इस सेंटर की सफलता को देखते हुए हाल के दिनों में झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों ने भी इसकी शुरुआत की है. इन राज्यों ने पटना में चल रहे तीनों 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का प्रोग्रेस रिपोर्ट का स्टडी किया और फिर अपने प्रदेशों में इस प्रकार की पहल शुरू की. बताते चलें कि 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर की सफलता को देखते हुए राज्य में भी पटना के अलावा अन्य 11 जिलों में भी 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता को लेकर सभी दस्तावेज डब्ल्यूएचओ को दिये गये: भारत बायोटेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.