पटना: पटना के नए डीएम बनने के बाद चंद्रशेखर सिंह पहली बार मनेर थाना पहुंचे. जमीन विवाद को लेकर जनता दबार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कई मामलों का निपटारा किया. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमीन मामला हो या अन्य कोई मामले को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हैं. योजना को धरातल पर लाने को लेकर लगतार अधिकारी को निर्देश दे रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पटना के नए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पहली बार मनेर थाना पहुंचे.
जनता की सुनी फरियाद
मनेर थाना परिसर में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर डीएम ने जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया. जनता दरबार में खुद से भी जमीनी विवाद को लेकर जनता की फरियाद सुनी. कई मामले का निपटारा भी किया. पुराने मामले को लेकर जांच के आदेश भी दिए. इस मौके पर दानापुर अनुमंडल अधिकारी विनोद दुहन, मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा, बीडीओ संजय प्रसाद एवं स्थानीय तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- खबर अच्छी है, बिहार में होगी बंपर बहाली
हर शनिवार लग रहा जनता दरबार
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हर शनिवार को हर जिले के थाने में जमीन विवाद को लेकर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया जा रहा है. जिसका आज मैंने मनेर थाना में लगे जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया. जिसमें काफी मामले का निपटारा भी किया गया. साथ ही पुराने मामले या जो कोर्ट में चल रहे हैं, उसको लेकर भी जांच के आदेश अंचलाधिकारी को दिए गए.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों के बंगले पर फिजूलखर्ची से बवाल, विपक्ष के निशाने पर सरकार
मुख्यमंत्री का है आदेश
उन्होंने यह भी कहा कि इस जनता दरबार से काफी जमीन मामले थाना में ही निपटारा किया जा रहा है. जो मामले कोर्ट में चल रहे हैं, उसे भी देखा जा रहा है. जांच के अनुसार आदेश भी दिए जा रहे हैं. यहां तक स्थानीय लोग भी इस जनता दरबार से संतुष्ट भी दिख रहे हैं. गौरतलब हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर शनिवार को जमीन विवाद को लेकर बिहार के हर जिले के थाना परिसर में अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में जनता दरबार लगाने का आदेश जारी किया है.