ETV Bharat / state

PMCH की बड़ी लापरवाही को सुधारने में जुटे DM, कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश - BIG negligence of PMCH

पीएमसीएच में कोरोना पीड़ित जीवित व्यक्ति को मृत बताकर शव उपलब्ध कराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना डीएम ने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं. पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की टीम पीएमसीएच की भूल को सुधारने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरीज के जिंदा होने का प्रमाण पत्र परिजनों को उपलब्ध कराया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:38 PM IST

पटना: पीएमसीएच में कोरोना पीड़ित जीवित व्यक्ति को मृत बताकर शव उपलब्ध कराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की टीम पीएमसीएच की भूल को सुधारने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरीज के जिंदा होने का प्रमाण पत्र परिजनों को उपलब्ध कराया. डीएम ने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश

डीएम ने कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
उन्होंने इस मामले की लापरवाही और कुप्रबंधन की जांच कर जवाबदेही तय करने और दोषी के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृति रोकने की पुख्ता व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है.

पीएमसीएच की बड़ी लापरवाही
बता दें कि 11 अप्रैल को बाढ़ के महमदपुर निवासी बृजबिहारी का भाई चुन्नू कुमार कोविड-19 संक्रमित होने के कारण पीएमसीएच पटना में भर्ती थे. 11 अप्रैल को ही पीएमसीएच प्रशासन ने उनके भाई को मृत बताकर उन्हें दूसरे व्यक्ति का शव दे दिया था.

पीएमसीएम में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह
पीएमसीएम में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह

ये भी पढ़ें- खबर का असर: PMCH की हेल्थ मैनेजर सस्पेंड, जिंदा मरीज के परिजन को सौंपी थी दूसरे की लाश

मामला सामने आते ही जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, जिला नियंत्रण कक्ष के सिटी मजिस्ट्रेट को मामले को देखने का आदेश दिया. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को बताया कि बृजबिहारी के भाई चुन्नू कुमार जीवित हैं और पीएमसीएच में भर्ती हैं. उनके परिवार को किसी अन्य का शव हस्तगत करा दिया गया है.

पटना: पीएमसीएच में कोरोना पीड़ित जीवित व्यक्ति को मृत बताकर शव उपलब्ध कराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की टीम पीएमसीएच की भूल को सुधारने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरीज के जिंदा होने का प्रमाण पत्र परिजनों को उपलब्ध कराया. डीएम ने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश

डीएम ने कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
उन्होंने इस मामले की लापरवाही और कुप्रबंधन की जांच कर जवाबदेही तय करने और दोषी के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृति रोकने की पुख्ता व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है.

पीएमसीएच की बड़ी लापरवाही
बता दें कि 11 अप्रैल को बाढ़ के महमदपुर निवासी बृजबिहारी का भाई चुन्नू कुमार कोविड-19 संक्रमित होने के कारण पीएमसीएच पटना में भर्ती थे. 11 अप्रैल को ही पीएमसीएच प्रशासन ने उनके भाई को मृत बताकर उन्हें दूसरे व्यक्ति का शव दे दिया था.

पीएमसीएम में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह
पीएमसीएम में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह

ये भी पढ़ें- खबर का असर: PMCH की हेल्थ मैनेजर सस्पेंड, जिंदा मरीज के परिजन को सौंपी थी दूसरे की लाश

मामला सामने आते ही जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, जिला नियंत्रण कक्ष के सिटी मजिस्ट्रेट को मामले को देखने का आदेश दिया. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को बताया कि बृजबिहारी के भाई चुन्नू कुमार जीवित हैं और पीएमसीएच में भर्ती हैं. उनके परिवार को किसी अन्य का शव हस्तगत करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.