पटना: राजधानी पटना में आए दिन अपराधिक घटनाएं देखने को मिलती है. कभी चोरी की घटना, तो कभी स्नैचिन की घटना, तो कभी बाइक चोरी की, तो कभी लूट और हत्याएं लगातार बढ़ती जा रही है. उसी कड़ी में आज स्वतंत्रता दिवस तैयारी के अवसर पर पटना जिला अधिकारी राजधानी के गांधी मैदान पहुंचे थे. जहां जिले के कई विभाग के अधिकारी के साथ गांधी मैदान थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे. बैठक के दौरान पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने गांधी मैदान थानेदार की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि जरा बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास कीजिए.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra In Patna: मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पीतल नगरी परेव गांव, DM ने तैयारियों का लिया जायजा
राजधानी में बढ़ते अपराध से जिलाधिकारी नाराज : बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती नजर आ रही है. उसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में काफी अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई, चेन स्नैचिंग, बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई है. वहीं गेसिंग भी जगह-जगह फलता फूलता नजर आ रहा है. सूत्रों का कहना है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र में जगह जगह गेसिंग का अड्डा बना हुआ है. गांधी मैदान थाने की पुलिस जानते हुए भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
डीएम ने गांधी मैदान थानाध्यक्ष को लगाई फटकार: हालिया दिनों में गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित गंगा पाथवे पर बने लोहे के बेरिकेटिंग चोरों के द्वारा कई मीटर तक के लोहे के ग्रिल काट कर बेच दिए गए थे. वहीं अब गांधी मैदान में बने ओपन जिम के कई सामान को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है तथा लोहे की ग्रिल को भी काट कर बेच दिया गया. जिसको देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई. वहीं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.
हाल के दिनों में हुए हैं कई घटनाएं: हालिया दिनों में महाराष्ट्र पुलिस गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पहुंची थी और यहां से नागपुर से जाली नोट के धंधे में सम्मिलित एक अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. वहीं धंधेबाज तीन-चार सालों से यही छुपकर रह रहा था. गांधी मैदान थाने को इसकी कोई सूचना नहीं थी. न ही बड़े अधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी. उस समय भी गांधी मैदान थानेदार को टाउन डीएसपी अशोक कुमार के द्वारा काफी फटकार लगाई गई थी और अब जिलाधिकारी ने बढ़ते अपराध के मामले में फटकार लगाई है.
"गांधी मैदान थानेदार को निर्देश दिया गया है कि जरा अपराधिक घटनाओं पर ध्यान रखिए. वहीं थाने की गश्ती दल को भी चुस्त-दुरुस्त करने को कहा गया है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी पटना