पटना: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. डीएम सबसे पहले पुनपुन में बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे. वहां सीडीपीओ समेत अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी से गायब दिखे. जिलाधिकारी ने फोन पर सीडीपीओ को फटकार लगाई.
यह भी पढ़ें- पटना: धनरूआ में लगा स्वचालित मौसम सूचना यंत्र बना दिखावे की वस्तु, नहीं मिलती कोई जानकारी
एक दिन का वेतन कटा
जिलाधिकारी सुबह 11:30 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे तो वहां कर्मचारी ड्यूटी से गायब दिखे. सीडीपीओ सुमन सिन्हा, लिपिक रविकेश कुमार, पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, पुनम कुमारी और सोनी कुमारी ऑफिस नहीं आई थी.
सभी गायब कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. सभी को चेतावनी दी गई कि अगली बार ड्यूटी से गायब रहने पर निलंबित कर दिया जाएगा.