पटना: बिहार विधानसभा गेट पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jibesh Mishra) की गाड़ी रोके जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सफाई देने के बाद उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. माना जा रहा है कि पटना जिलाधिकारी और एसएसपी नाराज मंत्री को मनाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि बात बनी या नहीं इसपर सस्पेंस बरकरार है.
ये भी पढ़ें- जीवेश मिश्रा के आरोपों पर अधिकारियों की सफाई, कहा-'जानबूझकर किसी माननीय का अपमान असंभव'
इस मामले में जब पत्रकारों ने मंत्री जीवेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक इस मसले पर इंतजार कीजिए. ये मामला काफी संवेदनशील है. गौरतलब है कि जीवेश मिश्रा ने सदन के सामने भी इस मामले को स्पीकर के सामने रखा है. उन्होंने इस मसले पर स्पीकर का संरक्षण मांगा है. सरकार की ओर से सफाई में ये कहा गया है कि इसपर जांच आसन और सरकार दोनों तरफ से की जाएगी. जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.
आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को अफसरों ने विधानसभा गेट पर रोक लिया. जीवेश मिश्रा ने बताया कि उनकी गाड़ी रोककर डीएम और एसएसपी के काफिले को निकाला गया. इसकी वजह से वो सदन में 5 मिनट की देरी से पहुंचे.
ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
दरअसल, पूरे मामले पर जीवेश मिश्रा सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी घटना पर चिंता जताई और कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.
''मंत्री के शिकायत पर सरकार गंभीर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मंत्री के साथ जिस किसी ने बदसलूकी की है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं
''कोई कर्मचारी, अधिकारी या सिपाही जानबूझकर किसी माननीय के साथ अपमान नहीं कर सकता है. अनजाने में अगर कुछ गलती हुई है, तो इस पूरे मामले की जांच चलेगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग
''सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीजीपी ने कोई समय सीमा नहीं बताई.''- एसके सिंघल, डीजीपी
बता दें कि गाड़ी रोके जाने पर मामले को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. दरअसल, जीवेश मिश्रा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोककर डीएम और एसपी की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. बस क्या था जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.