ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर पटना डीएम और एसएसपी लगातार कर रहे घाटों का निरीक्षण - Preparation for Chhath Puja

पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह छठ पूजा को लेकर लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. मंगलवार को डीएम और पटना एसएसपी ने दीघा पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक पैदल निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर तैयारी चल रही है. गंगा किनारे छठ घाट बनाने और साफ-सफाई का काम लगातार जारी है. इसके साथ ही छठ घाट तक जाने के लिए साफ-सफाई का काम भी चल रहा है. पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) लगातार व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:आस्था के महापर्व छठ पर सजे घाट, बाजारों में दिखी रौनक

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से छठ व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों और उसके मार्गों को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ पार्किंग की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दीघा पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक अवस्तित सभी घाटों का पैदल निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को चौड़ा रखने, लेवलिंग करने, पानी छिड़कने और आवश्यकतानुसार बालू डालने का निर्देश दिया, ताकि पवित्रता के इस महान पर्व पर श्रद्धालु भक्तों को घाटों तक आने जाने वाले रास्ते को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा रास्ते की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने वाहन से आनेजाने वाले व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों के आसपास पार्किंग जोन बनाने, पैदल व्रतियों के घाट तक निर्बाध आवागमन के लिए ड्रॉप गेट लगाने और जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने घाटों का समतलीकरण करने और घाट पर आने-जाने वाले मार्ग को बाधित करने वाले अवांछित सामग्री को अलग करने को कहा. इसके साथ ही प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा घाट की स्थिति और वहां तक आने-जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी ली गई.

दीघा पाटीपुल घाट पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर, 93 घाट पर अपर समाहर्ता जेनरल, 88 घाट पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित सभी घाटों पर अन्य मजिस्ट्रेट तैनात थे. जिन्होंने उस घाट के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी. उसके अनुरूप उस घाट विशेष पर जिलाधिकारी द्वारा घाट और वहां तक आने जाने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया और व्रतियों की सुविधा हेतु एप्रोच रोड को सुगम बनाने और आपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जल संसाधन विभाग की टीम को नदी के जलस्तर और जल के प्रवाह की लगातार निगरानी करने और प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि जल स्तर के अनुरूप घाट पर अन्य तैयारी कराई जा सके. जिलाधिकारी के साथ पटना नगर निगम के नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डी अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य राहुल अम्बरीश, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:रोहतास: छठ व्रतियों के लिए सोन नदी में चचरी पुल बनकर तैयार

पटना: राजधानी पटना में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर तैयारी चल रही है. गंगा किनारे छठ घाट बनाने और साफ-सफाई का काम लगातार जारी है. इसके साथ ही छठ घाट तक जाने के लिए साफ-सफाई का काम भी चल रहा है. पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) लगातार व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:आस्था के महापर्व छठ पर सजे घाट, बाजारों में दिखी रौनक

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से छठ व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों और उसके मार्गों को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ पार्किंग की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दीघा पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक अवस्तित सभी घाटों का पैदल निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को चौड़ा रखने, लेवलिंग करने, पानी छिड़कने और आवश्यकतानुसार बालू डालने का निर्देश दिया, ताकि पवित्रता के इस महान पर्व पर श्रद्धालु भक्तों को घाटों तक आने जाने वाले रास्ते को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा रास्ते की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने वाहन से आनेजाने वाले व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों के आसपास पार्किंग जोन बनाने, पैदल व्रतियों के घाट तक निर्बाध आवागमन के लिए ड्रॉप गेट लगाने और जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने घाटों का समतलीकरण करने और घाट पर आने-जाने वाले मार्ग को बाधित करने वाले अवांछित सामग्री को अलग करने को कहा. इसके साथ ही प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा घाट की स्थिति और वहां तक आने-जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी ली गई.

दीघा पाटीपुल घाट पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर, 93 घाट पर अपर समाहर्ता जेनरल, 88 घाट पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित सभी घाटों पर अन्य मजिस्ट्रेट तैनात थे. जिन्होंने उस घाट के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी. उसके अनुरूप उस घाट विशेष पर जिलाधिकारी द्वारा घाट और वहां तक आने जाने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया और व्रतियों की सुविधा हेतु एप्रोच रोड को सुगम बनाने और आपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जल संसाधन विभाग की टीम को नदी के जलस्तर और जल के प्रवाह की लगातार निगरानी करने और प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि जल स्तर के अनुरूप घाट पर अन्य तैयारी कराई जा सके. जिलाधिकारी के साथ पटना नगर निगम के नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डी अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य राहुल अम्बरीश, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:रोहतास: छठ व्रतियों के लिए सोन नदी में चचरी पुल बनकर तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.