ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में दंगाइयों और अपराधियों की तैयार होगी सूची - Bihar Panchayat elections

पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने गुरुवार को सभी प्रखंडों के वीडियो सीओ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव में सभी दंगाइयों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सूची तैयार करने के साथ कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

Patna District Magistrate held a meeting regarding Panchayat elections
Patna District Magistrate held a meeting regarding Panchayat elections
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:57 AM IST

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बजते ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को सभी प्रखंडों के वीडियो, सीओ, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी थाना पुलिस को धारा 107, वारंटी, वाहन चेकिंग आदि के बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव 2021: सशस्त्र पुलिस बल के कंधे पर होगी भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिम्मेदारी

इस बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर समेत सभी पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने सबको कई दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि गांव-गांव में सभी दंगाइयों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सूची तैयार कर धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई करनी शुरू कर दें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य के अलावा समय-समय पर वाहन चेकिंग कराना होगा.

वहीं, जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है कि हर बूथ स्तर पर असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उस पर सख्त कार्रवाई करें, आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष ढंग से अपने दायित्वों का सभी निर्वाचन पदाधिकारी अपना-अपना काम शुरू कर दें. साथ ही गांव-गांव में प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई को शुरू करे.

जिलाधिकारी ने मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन समेत जिले के सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारी, दंडाधिकारी समेत सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. साथ ही पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के बारे में चर्चा की गई हैं.

पुलिस पदाधिकारियों को हर गांव में अपराधी प्रवृत्ति वाले और वारंटीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आदर्श आचार संहिता के तहत गांव-गांव में कार्रवाई करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है.


बता दें कि बीते मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11वें चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. बुधवार से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार, प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सात दिनों का अधिकतम समय मिलेगा. पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 08 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 03 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 08 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बजते ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को सभी प्रखंडों के वीडियो, सीओ, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी थाना पुलिस को धारा 107, वारंटी, वाहन चेकिंग आदि के बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव 2021: सशस्त्र पुलिस बल के कंधे पर होगी भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिम्मेदारी

इस बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर समेत सभी पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने सबको कई दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि गांव-गांव में सभी दंगाइयों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सूची तैयार कर धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई करनी शुरू कर दें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य के अलावा समय-समय पर वाहन चेकिंग कराना होगा.

वहीं, जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है कि हर बूथ स्तर पर असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उस पर सख्त कार्रवाई करें, आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष ढंग से अपने दायित्वों का सभी निर्वाचन पदाधिकारी अपना-अपना काम शुरू कर दें. साथ ही गांव-गांव में प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई को शुरू करे.

जिलाधिकारी ने मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन समेत जिले के सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारी, दंडाधिकारी समेत सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. साथ ही पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के बारे में चर्चा की गई हैं.

पुलिस पदाधिकारियों को हर गांव में अपराधी प्रवृत्ति वाले और वारंटीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आदर्श आचार संहिता के तहत गांव-गांव में कार्रवाई करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है.


बता दें कि बीते मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11वें चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. बुधवार से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार, प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सात दिनों का अधिकतम समय मिलेगा. पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 08 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 03 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 08 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.