पटनाः स्वतंत्रता दिवस समारोह आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. हर वर्ष पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन से पहले बिहार के मुख्यमंत्री कारगिल चौक पर शहीद जवानों को सलामी देने पहुंचे थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने शहीद जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सलामी दी है.
जवानों ने दी अपने शहीद जवानों को सलामी
पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट के शहीद जवानों को सलामी देने के बाद पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल कारगिल चौक पर शहीदों को सलामी देने पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने शहीद जवानों को सलामी दी. इस दौरान मौके पर मौजूद भारतीय सेना के जवानों ने भी अपने शहीद जवानों को सलामी दी.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हर भारतियों के लिए गौरवान्वित करने वाला होता है. सैकड़ों वीर जवानों की शहादत के बाद हमें यह दिन मिला है और हम खुली फिजां में सांस ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदले पहुंचे आयुक्त
गौरतलब हो कि हर वर्ष पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कारगिल चौक पर मौजूद शहीद जवानों को सलामी देने पहुंचते थे. इस साल संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने शहीद जवानों को सलामी दी है.