पटना: राजधानी में जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कलेक्टेरियेट में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मानव श्रृंखला को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर आयुक्त ने सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया है कि 5 मेडिकल कैंप गांधी मैदान में स्थापित किया जाए. सभी प्रत्येक मेडिकल कैंप में आवश्यक दवा, उपकरण और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मेडिकल कैंप में पैरा मेडिकल स्टाफ एक पुरुष और एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जाए. साथ ही आयुक्त ने निर्देश दिया है कि गांधी मैदान के गेट संख्या 1, 5, 7 और 10 पर तोरण गेट बनाया जाए और उस पर जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बैनर लगाया जाए.
मानव श्रृंखला से बनेगा बिहार का नक्शा
इस बैठक को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि गांधी मैदान के अंदर मानव श्रृंखला के जरिए बिहार का नक्शा तैयार किया जाएगा. वहीं, गांधी मैदान में बनाए जा रहे मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि कुल 4880 प्रतिभागी गांधी मैदान में बनाए जा रहे मानव श्रृंखला में भाग लेंगे और बिहार का नक्शा बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पटना में 700 किलोमीटर से अधिक लंबी मानव श्रृंखला बनेगी और इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांव और पंचायतों में भी मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
समस्या न हो इसका रखा जाएगा ध्यान- संजय अग्रवाल
आयुक्त संजय अग्रवाल ने 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर बताया कि मानव श्रृंखला के दिन राजधानी में ट्रैफिक की कोई समस्या ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है मानव श्रृंखला के एक दिन पहले ट्रैफिक मैप प्रकाशित किया जाएगा. कई मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
बच्चों को किया जाएगा जागरूक
इस मानव श्रृंखला में बच्चों के भाग लेने को लेकर संजय अग्रवाल ने बताया कि इस मानव श्रृंखला में कक्षा चौथी तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. वहीं, पांचवी कक्षा और उसके ऊपर के कक्षा के बच्चे शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस दिशा में शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. संजय अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली के मुद्दे पर मानव श्रृंखला बनाया जा रहा है और इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह है. जल जीवन हरियाली के बारे में बच्चों को जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वही आने वाली पीढ़ी हैं और उन्हीं के लिए यह पूरा अभियान चलाया जा रहा है. इसलिए उन्हें जागरूक करना ज्यादा आवश्यक है.