ETV Bharat / state

Patna Crime: 'तुम्हारा थानेदार खुश हो गया...' गिरफ्त में भी रंगबाज डायरेक्टर की कम नहीं हुई अकड़

नशे में धुत पुलिस ने रंगबाज डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में गांव वालों को राइफल और कट्टे से धमकाते हुए नजर आ रहा है. लोगों ने जब पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन वो गिरफ्तारी के दौरान भी अपना रुआब झाड़ रहा था. पढ़ें

Etv Bharat
गिरफ्त में आया रंगबाज स्कूल का डायरेक्टर
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 2:56 PM IST

गिरफ्त में आया रंगबाज स्कूल का डायरेक्टर

पटना : दाएं हाथ में पिस्टल और बाएं हाथ में राइफल लेकर धमका रहा ये शख्स पटना सिटी सेंट्रल स्कूल का डायरेक्टर है. इसकी इसी हरकत पर बाईपास थाना की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन रंगबाज डायरेक्टर का नशा पुलिस की वर्दी के सामने भी कम नहीं हुआ. पुलिस पर भी वो रुआब झाड़ रहा था. बोलने लगा कि ''हाथ छोड़ देते तो अच्छा रहता, मैं अच्छे से चल रहा हूं. तुम्हारा थानेदार खुश हो गया ना.''

ये भी पढ़ें- Fire In Patna: पटना की झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

रंगबाज स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार: दरअसल, ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक और स्थानीय लोगों में बहुत पहले से रास्ते को लेकर विवाद था. जब रास्ते के विवाद का हंगामा बढ़ने लगा तो स्कूल का रंगबाज डायरेक्टर पीके दर्शन पिस्टल और राइफल लेकर स्कूल के गेट के सामने खड़ा होकर लोगों को धमकाने लगा. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उसने हंगामा भी करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने जब्त किया हथियार: लोगों ने बाईपास थाने की पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के वक्त भी नशे में चूर डायरेक्टर की अकड़ कम नहीं हुई. पुलिस ने उसे जबरदस्ती जीप में बैठाया और थाने की ओर निकल गए. इस मामल में दारोगा अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि इसने लोगों को पिस्टल और राइफल के जरिए धमकाने का काम किया था. पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल और राइफल दोनों को जब्त कर लिया है.

पियक्कड़ स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी दारू की सप्लाई को पुलिस नहीं रोक पाई. पीके दर्शन को जब पुलिस ने पकड़ा तो वो फुल नशे में था. लड़खड़ाते हुए बहकी जबान में बोल रहा था. ये सारे लक्षण शराब के नशे में टुन्न रहने के थे. सवाल ये भी है कि पियक्कड़ स्कूल के डायरेक्टर ने कहां से खरीदकर शराब पी रखी थी.

गिरफ्त में आया रंगबाज स्कूल का डायरेक्टर

पटना : दाएं हाथ में पिस्टल और बाएं हाथ में राइफल लेकर धमका रहा ये शख्स पटना सिटी सेंट्रल स्कूल का डायरेक्टर है. इसकी इसी हरकत पर बाईपास थाना की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन रंगबाज डायरेक्टर का नशा पुलिस की वर्दी के सामने भी कम नहीं हुआ. पुलिस पर भी वो रुआब झाड़ रहा था. बोलने लगा कि ''हाथ छोड़ देते तो अच्छा रहता, मैं अच्छे से चल रहा हूं. तुम्हारा थानेदार खुश हो गया ना.''

ये भी पढ़ें- Fire In Patna: पटना की झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

रंगबाज स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार: दरअसल, ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक और स्थानीय लोगों में बहुत पहले से रास्ते को लेकर विवाद था. जब रास्ते के विवाद का हंगामा बढ़ने लगा तो स्कूल का रंगबाज डायरेक्टर पीके दर्शन पिस्टल और राइफल लेकर स्कूल के गेट के सामने खड़ा होकर लोगों को धमकाने लगा. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उसने हंगामा भी करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने जब्त किया हथियार: लोगों ने बाईपास थाने की पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के वक्त भी नशे में चूर डायरेक्टर की अकड़ कम नहीं हुई. पुलिस ने उसे जबरदस्ती जीप में बैठाया और थाने की ओर निकल गए. इस मामल में दारोगा अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि इसने लोगों को पिस्टल और राइफल के जरिए धमकाने का काम किया था. पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल और राइफल दोनों को जब्त कर लिया है.

पियक्कड़ स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी दारू की सप्लाई को पुलिस नहीं रोक पाई. पीके दर्शन को जब पुलिस ने पकड़ा तो वो फुल नशे में था. लड़खड़ाते हुए बहकी जबान में बोल रहा था. ये सारे लक्षण शराब के नशे में टुन्न रहने के थे. सवाल ये भी है कि पियक्कड़ स्कूल के डायरेक्टर ने कहां से खरीदकर शराब पी रखी थी.

Last Updated : Mar 9, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.