पटना : राजधानी पटना में आज ऑटो यूनियन की हड़ताल थी, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई किलोमीटर तक यात्री पैदल जाते दिखे, वहीं, सरकारी बसों में खचाखच भीड़ थी. यात्री की परेशानियों को देखते हुए ऑटो यूनियन के नेताओं ने निर्णय लिया है कि कल से हड़ताल खत्म कर दी जाएगी और राजधानी पटना जंक्शन स्थित टेंपो स्टैंड में आमरण अनशन पर बैठने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sitamarhi Crime: युवती का अपहरण करने आए बदमाशों ने पिता को उठाया, पीड़िता से कहा- 'बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना'
ऑटो स्टैंड की डिमांड : बता दें कि आज राजधानी पटना में पूरे तरीके से ऑटो यूनियन की हड़ताल की गयी थी. जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी. हालांकि थोड़े ऑटो रोड पर दिख रहे थे. लेकिन ऑटो यूनियन वाले उसे ऑटो को भी नहीं चलने दे रहे थे. इन लोगों की मांग थी कि ऑटो स्टैंड उपलब्ध कराया जाए. क्योंकि पटना से पूरब दिशा की ओर जाने वाले सभी ऑटो ठप हो गए थे. टेंपो स्टैंड भी वहां से हटा दिया गया, जिसके कारण यह लोग आज हड़ताल किए थे.
ऑटो यूनियन का बुधवार से आमरण अनशन : वहीं कई जगह ऑटो चालाकों और सिटी बस सर्विस के ड्राइवर के बीच नोक झोंक और तोड़फोड़ भी हुई. राजधानी पटना में 22 रूट पर करीब 20000 ऑटो और ई रिक्शा आज हड़ताल पर थे. बता दें कि ऑटो ई रिक्शा चालक संघ के एवं फुटपाथी दुकानदारों ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री का घेराव करने निकले थे जिसे प्रशासन की टीम ने डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया.
क्या कह रहा है ऑटो यूनियन : ऑटो यूनियन के बिहार राज्य के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने साफ तौर से बताया है कि ''सरकार हमारी बातों को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन हम लोगों ने आज यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल खत्म कर दिया है. कल से सभी रूट में ऑटो ई रिक्शा का परिचालन शुरू हो जाएगा. हम लोग पटना जंक्शन स्थित बने ऑटो स्टैंड में पेड़ के नीचे आमरण अनशन पर तब तक बैठेंगे जब तक सरकार हमारी बातों को मान नहीं लेती.''