पटना: पटना मेट्रो का सपना धीरे-धीरे ही सही लेकिन साकार होता दिख रहा है. मेट्रो निर्माण कार्य में अब तेजी आती दिख रही है. मेट्रो के निर्माण के लिए पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी से ड्रोन सर्वे के लिए एनओसी मिल गया है. इस सर्वे के बाद ही मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा.
ड्रोन सर्वे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से मंगलवार को फाइनल एनओसी मिल गया. इसके बाद एक-दो दिनों में ड्रोन सर्वे का काम शुरू हो जाएगा. सर्वे के बाद ही पटना मेट्रो का काम चालू हो जाएगा. इसके बाद पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू पर साइन होगा.
पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के बीच करार
बता दें कि पटना मेट्रो का निर्माण दो चरणों में होना है. पहला फेज दानापुर से मीठापुर बस स्टैंड तक लगभग 17 किलोमीटर का बनेगा. वहीं, दूसरा फेज पटना जंक्शन से नया बस स्टैंड तक होगा. दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पटना मेट्रो बनाने के लिए 483 करोड़ रुपये फीस के रूप में ले रही है.
दोनों फेज में होंगे 12 स्टेशन
पटना मेट्रो दानापुर से सगुना मोड़ तक रोड के ऊपर और सगुना मोड़ से मीठापुर बस स्टैंड तक जमीन के नीचे चलेगी. दोनों मेट्रो में 12-12 स्टेशन होंगे. हर स्टेशन बिहार के सभय्ता और संस्कृति को ध्यान में रख कर डिजाइन किए जाऐंगे. ताकि यात्रियों को बिहार की धरोहर के बारे में पता चल सके.
नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह मुस्तैद है. इस प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद पटना के लोगों को जाम से बहुत राहत मिलने की उम्मीद है.